< Back
Lead Story
Lead Story

Vidisha News: हे सूर्य देव रहम करो! भीषण गर्मी कम करने के लिए सूर्य देव की शरण में पहुंचे लोग उठाया ये कदम!

Swadesh Digital
|
30 May 2024 6:13 PM IST

MP NEWS: मध्यप्रदेश सहित देश भर में सूरज आग उगल रहा है, भीषण गर्मी से पूरा देश बेहाल है मध्यप्रदेश में भी गर्मी से हाल बेहाल है जिसके कारण प्रदेश के लोग गर्मी से राहत पाने के लिए तरह तरह के जतन कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला एमपी के विदिशा (Vidisha News) से सामने आया है जहाँ भीषण गर्मी और तापमान कम करने लोग सूर्य देव की शरण में पहुँच गए है .

गर्मी से राहत के लिए किया विशेष पूजन का आयोजन

दरअसल राजधानी भोपाल से सटे विदिशा जिले में पिछले एक हफ्ते से रोजाना का तापमान 40 डिग्री से ज्यादा जा रहा है जिससे जिले के लोगों का हाल बेहाल है . अब इस भीषण गर्मी से बचने के लिए नागरिकों ने बेतवा नदी किनारे बंगला घाट पर विशेष हवन कर सूर्य देव को मानाने का प्रयास किया इस हवन को पूरे वैदिक विधि विधान के साथ संपन्न करने के साथ ही पूरे क्षेत्र सहित देश भर में गर्मी कम करने के लिए विशेष प्रार्थना की गई।


Similar Posts