< Back
Lead Story
मप्र में 18 साल से अधिक उम्र वालों को मुफ्त लगेगी कोरोना वैक्सीन : मुख्यमंत्री शिवराज
Lead Story

मप्र में 18 साल से अधिक उम्र वालों को मुफ्त लगेगी कोरोना वैक्सीन : मुख्यमंत्री शिवराज

स्वदेश डेस्क
|
21 April 2021 5:16 PM IST

भोपाल। प्रदेश में जारी कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फैसला लिया है की आगामी 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सिन लगाईं जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा की शिवपुरी, उज्जैन और सिवनी जिलों में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं उन्होंने बताया की जबलपुर में इंस्टॉलेशन का कार्य पूरा हो चुका है। यहां बहुत जल्द ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा की मध्यप्रदेश में मजदूर भाइयों और बहनों को काम देने की पूरी व्यवस्था की गई है। उन्हें प्रदेश से बाहर जाने की कोई जरूरत नहीं है। मनरेगा में 21 लाख के आस पास मजदूर नियोजित है। उनकी हर संभव सहायता की जाएगी 3 महीने का राशन उन्हें निशुल्क दिया जा रहा है. यदि मध्यप्रदेश में मजदूर भाई बहन आएंगे तो उनका पूरा ध्यान रखा जाएगा चाय, नाश्ता, भोजन से लेकर जरूरत पड़ने पर काम देने तक का भी। सारा इंतजाम देने का हम प्रयास करेंगे ताकि संकट के समय कोई दिक्कत और परेशानी ना हो।




Similar Posts