< Back
Lead Story
उत्तराखंड में थूक जिहाद, थूककर देता था कस्टमर को चाय, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Lead Story

Spitting into Tea Viral Video: उत्तराखंड में थूक जिहाद, थूककर देता था कस्टमर को चाय, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Deeksha Mehra
|
9 Oct 2024 4:41 PM IST

Uttarakhand Spitting into Tea Viral Video : उत्तराखंड। देश में खाने में थूककर या जूस में पेशाब मिलकर देने की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक घटना उत्तराखंड के मसूरी से सामने आई है। यहां एक चाय की दुकान पर युवक चाय में थूककर कस्टमर को पिलाता था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मसूरी में एक व्यक्ति चाय बनाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे पैन में थूकता हुआ दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना 29 सितंबर को हुई, जब देहरादून निवासी हिमांशु बिश्नोई मसूरी गए थे। सुबह करीब 6:30 बजे उन्होंने दो भाइयों द्वारा चलाए जा रहे सड़क किनारे के स्टॉल से एक कप चाय खरीदी। घाटी का वीडियो रिकॉर्ड करते समय बिश्नोई ने देखा कि एक व्यक्ति चाय बनाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे सॉस पैन में थूक रहा है। जब बिश्नोई ने चाय विक्रेताओं से बात की तो उन्होंने कथित तौर पर उन्हें धमकाया।

हिमांशु बिश्नोई ने सबूत के तौर पर वीडियो पेश करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने दोनों भाइयों की पहचान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के नौशाद अली और हसन अली के रूप में की है और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। स्थानीय प्रभारी अधिकारी अरविंद चौधरी ने वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि की और कहा कि मामले की जांच चल रही है।

Similar Posts