< Back
Lead Story
नेचुरल तरीके से त्वचा को बनाना है बेहतर, तो मसूर दाल के साथ इन चीजों का करें इस्तेमाल
Lead Story

Masoor Dal Benefits: नेचुरल तरीके से त्वचा को बनाना है बेहतर, तो मसूर दाल के साथ इन चीजों का करें इस्तेमाल

Deepika Pal
|
19 April 2025 10:37 PM IST

Masoor Dal Benefits: गर्मी का मौसम चल रहा है इस मौसम में हर कोई अपनी सेहत के साथ त्वचा का ख्याल रख पाते जो जरूरी होता हैं। त्वचा को बेहतर बनाने के लिए मसूर दाल का इस्तेमाल करना चाहिए। ये दाल स्किन क्लीनिंग, एक्सफोलिएशन और यहां तक कि फेशियल हेयर रिमूवल की तरह होता है। गर्मी के मौसम में त्वचा के देखभाल के लिए मसूर दाल ऐसे में मसूर दाल का फेस पैक न सिर्फ आपकी त्वचा से डेड सेल्स हटाता है।

जानिए चेहरे का कैसे फेशियल करती हैं मसूर दाल

आपको बताते चलें कि, मसूर दाल में त्वचा को स्क्रब करने का तरीका होता है। ये त्वचा को क्लीन और स्मूद बनाती है. इसके रेगुलर इस्तेमाल से फेशियल हेयर की ग्रोथ कम हो सकती है। ऐसे में मसूर दाल का फेस पैक न सिर्फ आपकी त्वचा से डेड सेल्स हटाता है।

मसूर दाल का चेहरे पर ऐसे करें इस्तेमाल

आपको बताते चलें कि, चेहरे के लिए आपको मसूर दाल का इस्तेमाल करना चाहिए। स्किन की टोनिंग और ब्राइटनिंग भी होती है।

1- आपको बताते चलें कि, मसूर दाल को पीसकर पेस्ट बना लें। उसमें दूध और हल्दी मिलाएं। चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें।सूखने के बाद हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए धो लें. हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें. ये पैक चेहरे के अनचाहे बालों को हल्के से स्क्रब कर हटाता है और स्किन को मुलायम बनाता है।

2- मसूर दाल और शहद को मिलाकर आप त्वचा में इस्तेमाल कर सकते हैं। इन चीजों से बने पेस्ट को आप 15-20 मिनट बाद स्क्रब करते हुए धो लें। शहद स्किन को मॉश्चराइजर देता है और दाल बालों को हटाती है। एलोवेरा जेल स्किन को ठंडक देता है और जलन से बचाता है।

3- मसूर दाल और बेसन को मिलाकर आप त्वचा पर लगा सकते हैं। दोनों चीजों को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं. चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। उंगलियों से रगड़कर स्क्रब करें और ठंडे पानी से धो लें. ये पैक बालों को कमजोर करता है और बार-बार उगने से रोकता है. साथ ही स्किन को टोन और क्लीन करता है।

Similar Posts