< Back
Lead Story
अमेरिका ने मार गिराया काबुल हमले का मास्टरमाइंड, अन्य हमले का अलर्ट जारी
Lead Story

अमेरिका ने मार गिराया काबुल हमले का मास्टरमाइंड, अन्य हमले का अलर्ट जारी

स्वदेश डेस्क
|
28 Aug 2021 1:19 PM IST

काबुल। अमेरिकी सेना ने दावा किया है कि उसने अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर हमले के मास्टरमाइंड आईएसआईएस-(के) के आतंकी को मार गिराया है। वहीं काबुल एयरपोर्ट पर एक और हमले की आशंका के मद्देनजर अमेरिका ने अपने नागरिकों से तुरंत एयरपोर्ट छोड़ने को कहा है।

यूएस सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता कैप्टन बिल अर्बन ने शनिवार को बताया कि अमेरिकी सैन्य बलों ने नंगरहार प्रांत में अभियान चलाकर काबुल एयरपोर्ट पर हमला करने वाले और इसकी योजना बनाने वाले आईएसआईएस-(के) के आतंकी को मार गिराया है। दरअसल इस हमले में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। इनमें अमेरिकी जवान भी थे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार को देश को संबोधित करते हुए कहा था कि हम इन हमलों के लिए किसी को भी माफ नहीं करेंगे। हम इन हमलों को भूलेंगे नहीं और आतंकियों को इस हमले की कीमत चुकानी होगी। एक-एक को ढ़ूंढकर मारा जाएगा।

इसी बीच व्हाइट हाउस की प्रेस सेकेट्री जेन साकी ने कहा है कि आतंकी काबुल में एक और हमला करने की योजना बना रहे हैं। काबुल एयरपोर्ट पर सुरक्षा के हर संभव इंतजाम किए जा रहे हैं। तमाम खतरों के बीच हमारे सैनिक लोगों को निकालने के मिशन में जुटे हैं, लेकिन इस मिशन के अगले कुछ दिन सबसे खतरनाक रहेंगे। अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा है कि वे काबुल एयरपोर्ट से तुरंत हट जाएं, क्योंकि वहां आईएसआईएस-(के) फिर से हमला कर सकता है। अमेरिकी दूतावास की तरफ से जारी अलर्ट में काबुल एयरपोर्ट के पूर्वी गेट, उत्तरी गेट और अब्बे गेट का विशेष तौर से उल्लेख किया गया है।

Similar Posts