< Back
Lead Story
यूपी सरकार ट्विटर के एमडी के खिलाफ पहुंची सुप्रीम कोर्ट, वायरल वीडियो का मामला
Lead Story

यूपी सरकार ट्विटर के एमडी के खिलाफ पहुंची सुप्रीम कोर्ट, वायरल वीडियो का मामला

स्वदेश डेस्क
|
29 Jun 2021 12:29 PM IST

नईदिल्ली। ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी को कर्नाटक हाईकोर्ट से मिली राहत के खिलाफ यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। एक बुजुर्ग से मारपीट के वायरल वीडियो केस में कर्नाटक हाईकोर्ट ने माहेश्वरी की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा रखी है। माहेश्वरी भी केवियट याचिका दाखिल कर मांग कर चुके हैं कि उन्हें सुनने के बाद ही सुप्रीम कोर्ट कोई भी आदेश पारित करे।

इस मामले में मनीष माहेश्वरी के खिलाफ बुजुर्ग की पिटाई के वायरल वीडियो के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस के पास शिकायत दर्ज की गई थी। गाजियाबाद पुलिस ने माहेश्वरी को लोनी थाने में आकर बयान दर्ज करवाने के लिए नोटिस भेजा था। लेकिन माहेश्वरी ने थाने में आने से इनकार कर दिया। मनीष माहेश्वरी ने कर्नाटक हाईकोर्ट का रुख किया था। कर्नाटक हाईकोर्ट ने माहेश्वरी को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये जांच में शामिल होने की छूट दी थी।

Similar Posts