< Back
Lead Story
अब न्यू पेंशन स्कीम नहीं लागू होगा UPS , जानिए केंद्रीय कर्मचारी कैसे ले सकेंगे फायदा
Lead Story

United Pension Scheme: अब न्यू पेंशन स्कीम नहीं लागू होगा UPS , जानिए केंद्रीय कर्मचारी कैसे ले सकेंगे फायदा

Deepika Pal
|
24 Aug 2024 8:57 PM IST

नई पेंशन स्कीम की जगह अब यूनाइटेड पेंशन स्कीम UPS को लागू करने का ऐलान किया गया है। आज केंद्र की कैबिनेट बैठक के तहत यह फैसला लिया गया है ।

नई दिल्ली: केंद्रीय सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़े अहम फैसले लिए गए हैं जिसके तहत नई पेंशन स्कीम की जगह अब यूनाइटेड पेंशन स्कीम UPS को लागू करने का ऐलान किया गया है। आज केंद्र की कैबिनेट बैठक के तहत यह फैसला लिया गया है इसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह स्कीम आने वाले साल 1 अप्रैल 2025 तक लागू रहेगी।

लाखों कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

केंद्र सरकार की इस योजना से देश के 23 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को इसका फायदा मिलने की उम्मीद जताई गई है। बयाया यह भी जा रहा है कि कर्मचारियों के पास UPS या NPS में से कोई भी पेंशन स्कीम चुनने का ऑप्शन रहेगा। राज्य सरकार चाहें तो इसे वे भी इसे अपना सकती हैं। अगर राज्य के कर्मचारी शामिल होते हैं, तो करीब 90 लाख कर्मचारियों को इससे फायदा होगा।

जानिए यूपीएस की खासियत

कर्मचारी को इसका लाभ कैसे मिलेगा इसे लेकर बिंदुओं के जरिए समझते हैं...

- अगर किसी कर्मचारी ने न्यूनतम 25 साल तक काम किया तो रिटायरमेंट के तुरंत पहले के अंतिम 12 महीने के औसत वेतन का कम से कम 50 प्रतिशत पेंशन के रूप में मिलेगा।

- अगर किसी पेंशनभोगी को मौत होती है तो उसके परिवार को मृत्यु के वक्त मिलने वाली पेंशन का 60 प्रतिशत परिवार को बहुत मिलेगा।

पेंशन पर क्या जारी किए गए नियम

आपको बताते चलें कि,NPS में सुधार के लिए बनाई गई कमिटी की अनुशंसा पर फैसले लिए गए

- एश्‍योर्ड पेंशन: रिटायरमेंट से पहले 12 महीने की एवरेज बेसिक सैलरी का 50%

- पूरी पेंशन के लिए 25 साल सेवा जरूरी, कम सर्विस पीरियड पर अनुपातिक पेंशन

- एश्‍योर्ड मिनिमम पेंशन: 10 साल से कम सर्विस पर कम से कम ₹10,000 मिलेंगे

- एश्‍योर्ड फैमिली पेंशन: सरकारी कर्मी के आश्रित को पेंशन की 60% राशि मिलेगी

- महंगाई के अनुसार, DA के इंडेक्‍स के अनुसार सभी पेंशन में भी होगी बढ़ोतरी

- कैलकुलेशन के आधार पर ग्रेच्‍यूटी में लंपसम अमाउंट जोड़कर दिया जाएगा।

Similar Posts