< Back
Lead Story
केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी की CM योगी से मांग, बाढ़ पीड़ित किसानों को मिले मुआवजा
Lead Story

केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी की CM योगी से मांग, बाढ़ पीड़ित किसानों को मिले मुआवजा

Deeksha Mehra
|
24 Sept 2024 11:16 AM IST

Union Minister Jayant Chaudhary wrote letter to CM Yogi: उत्तर प्रदेश। केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बाढ़ पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने मंगलवार को यूपी सीएम को पत्र लिखा कहा कि ब्रज क्षेत्र के गांवों में सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाए।

केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने पत्र में लिखा कि "आदरणीय योगी आदित्यनाथ,सादर अभिवादन। पिछले दिनों मैंने उत्तर प्रदेश के ब्रज क्षेत्र के दौरे के समय अनेक गांवों का भ्रमण किया है और यह देखने में आया है कि इस क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलों का अत्यधिक नुकसान हुआ है और उन्हें तत्काल राहत पहुंचाये जाने की आवश्यकता है।"

उन्होंने आगे कहा कि "मेरा आपसे सादर अनुरोध है कि पूरे उत्तर प्रदेश के साथ-साथ ब्रज क्षेत्र के प्रभावित गांवों का भी प्राथमिकता के आधार पर यथाशीघ्र सर्वे करवाकर यहां के बाढ़ पीड़ित किसानों को फसल बीमा योजना के लाभ के साथ-साथ उपयुक्त मुआवजे का भी लाभ दिलाने की कृपा करें।"

Similar Posts