< Back
Lead Story
श्रीनगर के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर
Lead Story

श्रीनगर के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

Swadesh Digital
|
25 July 2020 11:45 AM IST

जम्मू कश्मीर। श्रीनगर के बाहरी इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में अब तक आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित रणबीरगढ़ इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशिष्ट सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने आज सुबह घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया।

उन्होंने बताया कि तलाश के दौरान आतंकवादियों ने बल पर गोलियां चला दीं। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

इससे पहले, शोपियां के अमशिपोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने बीते पिछले हफ्ते शनिवार (18 जुलाई) को एक एनकाउंटर में तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। सुबह-सुबह यह एनकाउंटर शुरू हुआ। सुरक्षा बलों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। एक दिन पहले से ही भी 17 जुलाई को एक एनकाउंटर में तीन आतंकवादी मारे गए थे।

Similar Posts