< Back
Lead Story
सड़क किनारे खड़े पुलिस वाहन और पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन की मौत, सात घायल
Lead Story

Neemuch: सड़क किनारे खड़े पुलिस वाहन और पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन की मौत, सात घायल

Jagdeesh Kumar
|
17 Aug 2024 10:37 AM IST

शनिवार सुबह नीमच में एक ट्रक ने पुलिस वाहन और पिकअप वाहन को पीछे से टक्कर मार दे।

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में शनिवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक मिनी ट्रक ने सड़क किनारे खड़े पुलिस वाहन और पिकअप वाहन को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें पुलिस के ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दो पुलिसकर्मी समेत सात लोग घायल हुए हैं। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। ट्रक को पुलिस का स्टडी में ले लिया गया है जबकि ड्राइवर मौके से फरार है।

दरअसल, सागरण घाटी के पास महू नसीराबाद हाइवे के किनारे एक पिकअप वाहन खड़ा देख, पुलिस गस्त की टीम उनसे पूछताछ के लिए वहां रुक गई। तभी आइशर ट्रक ने पुलिस वाहन व पिकअप को पीछे से आकर जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और सात लोग घायल है। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मिनी ट्रक को अपने कब्जे पर ले लिया है, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Similar Posts