< Back
Lead Story
त्रिपुरा ने बांग्लादेशियों को लेकर किया ऐलान, नो-एंट्री का नियम कर दिया लागू
Lead Story

Bangladesh Ban: त्रिपुरा ने बांग्लादेशियों को लेकर किया ऐलान, नो-एंट्री का नियम कर दिया लागू

Deepika Pal
|
3 Dec 2024 12:09 PM IST

त्रिपुरा में बांग्लादेशी पर्यटकों को लेकर बड़ा ऐलान किया है जिसके तहत प्रदेश में बांग्लादेशियों को एंट्री नहीं मिलेगी।

Tripura News: बांग्लादेश में मच रहे बवाल के बाद त्रिपुरा में बांग्लादेशी पर्यटकों को लेकर बड़ा ऐलान किया है जिसके तहत प्रदेश में बांग्लादेशियों को एंट्री नहीं मिलेगी। दरअसल यह फैसला त्रिपुरा होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन (ATHROA) ने बांग्लादेशी पर्यटकों को लेकर लिया है। बांग्लादेश में भारतीय हिंदू और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किए जाने के बाद अब कई सरकारें अब बांग्लादेशी पर्यटकों का बॉयकॉट कर रही हैं।

हिंदुओं को बांग्लादेश में कर रहे हैं प्रताड़ित

आपको बताते चलें कि, ऑल त्रिपुरा होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन (ATHROA) के महासचिव सैकत बंद्योपाध्याय ने बताया कि यह फैसला सोमवार को हुई एक आपातकालीन बैठक में लिया गया। यहां पर बैठक के दौरान महासचिव का बयान भी सामने आया है।उन्होंने कहा, ‘‘भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। हमारे राष्ट्रध्वज का अपमान किया गया और बांग्लादेश में कट्टरपंथियों का एक वर्ग अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न कर रहा है। पहले भी ऐसी घटनाएं होती थीं, लेकिन अब सभी हदें पार हो गई हैं।’’ बंद्योपाध्याय ने कहा, ‘‘बांग्लादेश में मौजूदा स्थिति वास्तव में चिंताजनक है।’

निजी अस्पताल भी कर चुका है घोषणा

आपको बताते चलें कि, यहां पर बांग्लादेश में लगातार हो रहे अत्याचार के बाद हर जगह बांग्लादेशी पर्यटकों की एंट्री बैन की जा रही है। इसके अलावा निजी अस्पताल ‘आईएलएस हॉस्पिटल’ ने पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों पर किए जा रहे अत्याचारों के विरोध में बांग्लादेश के किसी भी मरीज का इलाज नहीं करने की घोषणा की थी।

Similar Posts