< Back
Lead Story
Train Derail Conspiracy

Train Derail Conspiracy

Lead Story

Train Derail Conspiracy: गुजरात में बड़े रेल हादसे की साजिश, रेलवे ट्रैक से की छेड़छाड़

Deeksha Mehra
|
21 Sept 2024 10:15 AM IST

Train Derail Conspiracy : गुजरात में कुछ बदमाश लोगों ने बड़े रेल हादसे को अंजाम देने के लिए षडयंत्र रचा था। हालांकि समय रहते रेलवे कर्मचारियों ने इस साजिश को नाकाम कर दिया है। जानकारी के अनुसार सूरत के पास वडोदरा डिविजन के तहत अप लाइन रेलवे ट्रैक के साथ छेड़छाड़ की गई। कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने पटरी की फिश प्लेट और चाबी खोल दी। इससे बड़ा हादसा हो सकता था।

पश्चिमी रेलवे वडोदरा डिवीजन ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने अप लाइन ट्रैक से फिश प्लेट और कुछ चाबियां खोलकर किम रेलवे स्टेशन के पास उसी ट्रैक पर रख दीं। इसके बाद ट्रेन की आवाजाही रोकनी पड़ी थी हालांकि जरूरी इंतजाम और जांच के बाद लाइन पर सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं।

Similar Posts