< Back
Lead Story
Jio ,Airtel and VI  : TRAI का बड़ा फैसला, Jio ,Airtel और VI   को करना होगा अब ये काम
Lead Story

Jio ,Airtel and VI : TRAI का बड़ा फैसला, Jio ,Airtel और VI को करना होगा अब ये काम

Puja Roy
|
9 July 2024 1:30 PM IST

Jio ,Airtel and VI :Jio ,Airtel और VI का रिचार्ज महंगें होने के बाद TRAI का बड़ा फैसला ।

Jio ,Airtel and VI : देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की है। इस बीच, टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने नए आदेश जारी किए हैं, जिसमें जियो, एयरटेल और वीआई को विशेष निर्देश दिए गए हैं।

अब सभी कंपनियों को ये काम करना होगा

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने टेलीकॉम कंपनियों को UCC कंप्लेंट रजिस्ट्रेशन और प्रेफरेंस मैनेजमेंट ऑप्शन को आसान बनाने का निर्देश दिया है, ताकि यूजर्स इसे आसानी से ऐप और वेबसाइट से एक्सेस कर सकें। TRAI के अनुसार, अगर यूजर्स अपनी मर्जी से कॉल लॉग और डेटा का एक्सेस देते हैं, तो वेबसाइट पर ये ऑप्शन उपलब्ध होना चाहिए। इससे यूजर्स के लिए चीजें बेहतर हो सकेंगी।

TRAI ने 160 नंबर जारी किए

TRAI ने हाल ही में 160 नंबर की सीरीज शुरू की है, जो वित्तीय संस्थानों से संबंधित लेन-देन की कॉल्स के लिए है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को साइबर ठगी से बचाना और सुरक्षित बैंकिंग अनुभव प्रदान करना है। 160 नंबर की सीरीज से लोग आसानी से पहचान सकेंगे कि यह एक सुरक्षित बैंकिंग कॉल है।

कैसे काम करेगा

फाइनेंशियल संस्थानों की कॉल्स 160 नंबर से शुरू होंगी, ताकि ग्राहक इन्हें सुरक्षित और आधिकारिक पहचान सकें।

चेतावनी: अगर कोई कॉल 160 नंबर से शुरू नहीं होती, तो ग्राहक उसे संदिग्ध मान सकते हैं और सतर्क रह सकते हैं।

Similar Posts