< Back
Lead Story
शेयर मार्केट की फ्लैट शुरुआत, मामूली तेजी के बाद निफ्टी और सेंसेक्स गिरे
Lead Story

Stock Market Opening 11 October: शेयर मार्केट की फ्लैट शुरुआत, मामूली तेजी के बाद निफ्टी और सेंसेक्स गिरे

Jagdeesh Kumar
|
11 Oct 2024 9:59 AM IST

सेंसेक्स लगभग 131.85 अंक की तेजी के साथ 81,475.57 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी 28.95 अंक के उछाल के साथ करीब 25,006.65 अंक पर खुला।

आज नवरात्रि के पावन नौवीं के दिन भारतीय शेयर मार्केट में हलचल कम है। शुरुआत में मामूली तेजी के बाद निफ्टी और सेंसेक्स दोनों लाल निशान की ओर बढ़ रहे हैं। ग्लोबल मार्केट में मिलजुला कारोबार दिखाई दे रही है। अमेरिकी बाजार मिडिल ईस्ट के संकट के चलते कल गिरावट पर बंद हुआ था। गिफ्ट निक्की 30 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।

आज 11 अक्टूबर की सुबह शेयर मार्केट की ओपनिंग फ्लैट रही। सेंसेक्स लगभग 131.85 अंक यानी लगभग 0.18 फीसदी तेजी के साथ 81,475.57 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी में 28.95 अंक यानी 0.12 फीसदी उछाल के साथ करीब 25,006.65 अंक पर खुला।

यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट

आज यानी शुक्रवार की सुबह शेयर मार्केट की शुरुआत ग्रीन सिग्नल के साथ हुई, उसके बाद से शेयर मार्केट में मामूली हलचल के साथ गिरावट देखी जा रही है। सुबह 9.30 के समय सेंसेक्स (BSE Sensex) 81.43 अंक यानी 0.10 फीसदी गिरावट के साथ करीब 81,529.98 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 10.00 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ करीब 24,988.45 अंक के आसपास कारोबार कर रहा था। हालांकि सुबह 10 बजे के बाद फिर एक बार शेयर मार्केट हरे निशान की ओर बढ़ रहा।

इन शेयरों में तेजी

सेंसेक्स के 30 शेयर में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट दिख रही है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयर में 28 में तेजी तो 22 में गिरावट देखने को मिल रही है। NSE और IT सेक्टर के अलावा सभी में तेजी दिख रही है। HCL Technologies, Hindalco, Bajaj Auto, ONGC, Wipro जैसे शेयर्स निफ्टी के टॉप गेनर हैं। वहीं, Cipla, TCS, Asian Paints, ICICI Bank और Bharti Airtel जैसे शेयर टॉप लूजर हैं।

Similar Posts