< Back
Lead Story
मंगलवार के दिन कैसी रहेगी आपका किस्मत? पढ़िए यहां...
Lead Story

आज का राशिफल: मंगलवार के दिन कैसी रहेगी आपका किस्मत? पढ़िए यहां...

Jagdeesh Kumar
|
11 March 2025 6:00 AM IST

Horoscope 11 March 2025: 11 मार्च को मंगलवार का दिन है। आज मेष राशि वालों का खर्च बढ़ेगा तो आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों का राशिफल कैसा रहेगा?

मेष राशि(Aries)

आज यानी 11 मार्च को मेष मेष राशि वालों का दिन ध्यान पूर्वक चलने वाला रहेगा। संतान के करियर में कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं। किसी धार्मिक यात्रा में जीवनसाथी के साथ जा सकते हैं। खर्च बढ़ने की संभावना है। किसी काम को लेकर लंबे समय से चल रही टेंशन दूर होगी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को पढ़ाई की ओर ध्यान देना चाहिए अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा।

वृषभ राशि (Taurus)

11 मार्च सोमवार का दिन वृषभ जातक वालों का उलझनों से भरा रहेगा। आपको अपने बात और व्यवहार में मधुरता लानी होगी। आपको अपने सेहत में सुधार करने की आवश्यकता है। जोखिम भरे काम को करने से बचना होगा। परिवार का कोई सदस्य किसी बात को लेकर आपसे नाराज हो सकता है। दाम्पत्य जीवन में भी वाद विवाद होने की संभावना है। विवाह में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए किसी मित्र से बात करनी पड़ सकती है।

मिथुन राशि (Gemini)

आज यानी 11 मार्च मंगलवार का दिन मिथुन वालों के लिए ठीक ठाक रहेगा। इनके सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी। लंबे समय से चल रही धन संबंधी समस्या भी दूर होगी। मित्रों के साथ युवा जातक अपने समस्याओं को लेकर बातचीत करेंगे। बिजनेस संबंधित समस्याओं के लिए किसी अनुभवी की राय लें। लव लाइफ जी रहे लोगों को अपने पार्टनर का भरपूर साथ मिलेगा।

कर्क राशि (Cancer)

कर्क राशि वालों के लिए आज यानी मंगलवार का दिन सामान्य रहने वाला है। साझेदारी में व्यवसाय शुरू करेंगे तो आपके लिए फायदेमंद रहेगा। घर के बेफजूल खर्चों में रोक लगानी होगी। कोई भी काम पूरे लगन से करेंगे तो फायदा मिलेगा। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों कोई बात बॉस को बुरी लग सकती है। किसी से उधार पैसे लिए थे तो वापस मांग सकता है। कोई मकान या वाहन की खरीददारी कर सकते हैं।

सिंह राशि (Leo)

सिंह जातक वालों को आज यानी 11 मार्च मंगलवार के दिन भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। संतान के सेहत में दिक्कत हो सकती है हालांकि वो जल्दी दूर होगी। खुद के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। ज्यादा सोच विचार न करें अन्यथा मन में उदासी रहेगी। बिजनेस के क्षेत्र में ग्राहकों से तालमेल बनाकर चलें। युवा जातक अपने पढ़ाई में ध्यान दें।

कन्या राशि (Virgo)

आज यानी 11 मार्च का दिन कन्या राशि वालों का निश्चित रूप से फलदायी रहने वाला है। आप किसी मनोरंजन कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। काम में चल रही समस्या दूर होगी। मन की शांति के लिए योग और ध्यान कर सकते हैं। अपने माता पिता की सेवा करेंगे तो पुण्य प्राप्त होगा। परिवार के साथ किसी यात्रा में जा सकते हैं।

तुला राशि(Libra)

11 मार्च यानी मंगलवार के दिन तुला राशि वालों को आत्मविश्वास के साथ काम करने का मौका मिलेगा। आपका झुकाव धार्मिक क्षेत्रों में अधिक रहेगा। जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें। परिवार के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। युवा जातक अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में समय व्यतीत करेंगे।

वृश्चिक राशि (Scorpio)

वृश्चिक राशि के लोग आज यानी 11 मार्च का दिन आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। मन में किसी प्रकार के नकारात्मक विचारों को न रखें। किसी से किए वादे को अवश्य पूरा करें। नौकरी पेशा वाले लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है। व्यापार और व्यवसाय के क्षेत्र में सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। घर से दूर रह रहे लोगों को घर वालों की याद सता सकती है।

धनु राशि (Sagittarius)

सभी 12 राशियों में से एक धनु राशि भी है जिनका आज यानी मंगलवार का दिन ठीक ठाक रहने वाला है। आप लोन लेना चाहेंगे तो आसानी से मिलेगा। किसी धार्मिक कार्यक्रम में परिवार के साथ शामिल होंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के जीवन में खुशियों का आगमन होगा।

मकर राशि (Capricorn)

आज यानी 11 मार्च के दिन मकर राशि वालों का मध्यम रूप से फलदायी रहेगा। दिखावे के दुनिया से आप दूर रहेंगे। किसी प्रॉपर्टी की खरीददारी करना चाह रहें तो पहले उसकी पूरी जानकारी निकाल लें। किसी मित्र के साथ किसी बात को लेकर विवाद होने की संभावना है। व्यापार और व्यवसाय से जुड़े लोग अपने क्षेत्र में कुछ नया करने का प्रयास करेंगे। किसी उच्च अधिकारी के साथ बैठक होगी।

कुंभ राशि (Aquarius)

बात करें कुंभ राशि की तो आज यानी 11 मार्च 2025 मंगलवार का दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आयेगा। युवा जातक किसी परीक्षा को देने शहर से बाहर जा सकता है। आपको पेट संबंधी समस्या हो सकती है जिससे मन भी परेशान रहेगा। किसी को धन उधार दिया था तो वापस मिलने की संभावना है। नौकरी पेशा वाले व्यक्तियों को काम नहीं मिलने से मन परेशान रहेगा।

मीन राशि (Pisces)

आज यानी 11 मार्च मंगलवार के दिन मीन राशि के लोग सोच समझकर काम करेंगे। कोई नई चीज घर ला सकते हैं। किसी भी काम को योजना बनाकर करें। लंबे समय बाद किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी। दाम्पत्य जीवन जी रहे लोगों के बीच किसी तीसरे व्यक्ति के कारण गलतफहमी पैदा हो सकती है। व्यापार और व्यवसाय से जुड़े लोग किसी बाहरी व्यक्ति की सलाह न लें।

Similar Posts