< Back
Lead Story
श्रीनगर में तीन आतंकी ढेर, सीआरपीएफ के एक अधिकारी सहित दो जवान घायल
Lead Story

श्रीनगर में तीन आतंकी ढेर, सीआरपीएफ के एक अधिकारी सहित दो जवान घायल

Swadesh Digital
|
17 Sept 2020 1:24 PM IST

श्रीनगर। श्रीनगर के बटमालू इलाके में गुरुवार सुबह से सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक अधिकारी सहित दो जवान भी घायल हो गए है। इस दौरान एक महिला की मौत भी हो गई है। माना जा रहा है कि अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए है जिन्हें मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।

श्रीनगर के बटमालू इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होेने की सूचना मिली। इस पर सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देख गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों तीन आतंकियों को मार गिराया है जबकि सीआरपीएफ के एक अधिकारी सहित दो जवान भी घायल हो गए है। इस मुठभेड़ में एक स्थानीय महिला की भी मौत हो गई है जिसकी पहचान कौनसर रियाज के रूप में की गई है। घायल जवानों को 92 बेस अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उनका उपचार जारी है। माना जा रहा है कि अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं जिन्हें मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।

Similar Posts