< Back
Lead Story
कश्मीर घाटी के पुलवामा में मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर
Lead Story

कश्मीर घाटी के पुलवामा में मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

Swadesh Digital
|
21 Oct 2020 12:12 PM IST

श्रीनगर । दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में हुई मुठभेड़ में दो और आतंकवादियों के मारे जाने के बाद मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों की कुल संख्या तीन हो गई। मारे गए आतंकवादियों के पास से तीन एके-47 राइफल बरामद की गई हैं। क्षेत्र में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

सेना ने कहा, "पुलवामा के हकरीपोरा में एक और आतंकवादी(कुल तीन) मारा गया। संयुक्त अभियान समाप्त।"

मुठभेड़ आतंकवादियों और पुलिस, सेना व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम के बीच मंगलवार दोपहर को शुरू हुई। इससे पहले सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर क्षेत्र को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया।

जैसे ही सुरक्षाबलों ने दबिश बढ़ाई, वहां छिपे आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी और जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की, जिसके फलस्वरूप जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।

बीते 24 घंटे में कश्मीर में यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले मंगलवार को दो आतंकवादियों को शोपियां जिले के मेलहोरा में एक मुठभेड़ मे मारा गिराया गया था।

Similar Posts