< Back
Lead Story
2024 में गूगल पर भारत और दुनिया की ये टूरिस्ट प्लेस रही अव्वल , खासियत जानकर रह जाएंगे दंग
Lead Story

2024 में गूगल पर भारत और दुनिया की ये टूरिस्ट प्लेस रही अव्वल , खासियत जानकर रह जाएंगे दंग

Deepika Pal
|
15 Dec 2024 3:49 PM IST

साल पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो गूगल पर सर्च की गई जगहों के बारे में जानकारी देते हैं...

Best Tourist Places in google: साल 2024 खत्म होने वाला है तो वहीं इस साल में कई चीजें साल भर काफी पसंद की गई। घूमने के लिए दुनिया क्या भारत में भी कई जगह है जिन्हें लोगों ने घूमने के लिए साल भर सर्च किया।घूमने-फिरने के शौकीन साल की शुरुआत में किसी खास डेस्टिनेशन पर जाकर न्यू ईयर (New Year) सेलिब्रेट करते हैं. अगर आप भी नए साल पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो गूगल पर सर्च की गई जगहों के बारे में जानकारी देते हैं...

सबसे ज्यादा सर्च हुईं भारत की ये जगहें

1- भारत की पहली जगह में हिमाचल प्रदेश का मनाली (Manali) लोगों की और बेहद खूबसूरत है. यहां हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स आते हैं. यहां का माल रोड और रोहतांग वैली सबसे फेमस स्पॉट्स हैं।

2- राजस्थान भी घूमने के लिए बेस्ट जगह है इसकी राजधानी जयपुर जयपुर टूरिस्ट्स के बीच खूब चर्चा में रहा. यहां का आमेर फोर्ट, हवा महल और लोकल मार्केट टूरिस्ट्स की पसंद हैं।

3- कश्मीर की खूबसूरती और प्राकृतिक सुंदरता टूरिस्ट्स को खींच लाती है. गुलमर्ग में हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स पहुंचते हैं इसे हर बार सर्च किया जाता है।

4-साल 2024 में उत्तरप्रदेश का अयोध्या भी काफी पसंद बना है लोगों की। यह शहर देश के प्रमुख तीर्थ स्थान में आता है. राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान यहां बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी आए।

5- साल 2024 में केरल वगैरह भी सर्च ज्यादा किए गए। यहां के रिसॉर्ट्स काफी शानदार हैं. न्यू ईयर पर यहां हॉलीडे मनाने बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स आते हैं।

सबसे ज्यादा सर्च विदेशी टूरिस्ट डेस्टिनेशंस

1. अजरबैजान (Azerbaijan)

साल 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा अजरबैजान को सर्च किया गया है। समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, अनोखी परंपरा और आधुनिकता के लिए जाना जाने वाली ये जगह यूरोप और एशिया के बीच बसे हैं। कई प्राचीन किलों और ऐतिहासिक जगहें अजरबैजान को टूरिस्ट्स का फेवरेट बनाती हैं।

2- कजाकिस्तान (Kazakhstan)

यहां पर सर्दी की छुट्टियों में आप इस जगह पर घूमने का प्लान कर सकते हैं। अनोखी संस्कृति के लिए फेमस इस जगह की डुम्ब्रा संगीत और लोकनृत्य सांस्कृतिक धरोहर खूब चर्चा में रहते हैं. यहां का कजाख रेगिस्तान और अली कॉल झील देखने दूर-दूर से पर्यटक आते हैं।

3- बाली (Bali)

यहां पर सर्दी में आप इस जगह पर घूमने का काम कर सकते हैं। बेस्ट रोमांटिक डेस्टिनेशंस में से एक बाली घूमने हर साल बड़ी संख्या में भारतीय जाते हैं. यहां की स्थानीय कला, शिल्प और हैंडमेड प्रोडक्ट्स खास आकर्षण का केंद्र हैं. ये जगह काफी सस्ती मानी जाती है. होटल, खाना और आने-जाने का खर्च ज्यादा नहीं होता है।

4 -जॉर्जिया (Georgia)

पूर्वी यूरोप में बसा जॉर्जिया बेहद खूबसूरत है. यह दुनियाभर में अपनी प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक धरोहर, संस्कृति और एडवेंचरस एक्टिविटीज के लिए फेमस है. इस साल गूगल पर इसे खूब सर्च किया गया. ट्रैकिंग, पर्वतारोहण और स्कीइंग के शौकीनों के लिए ये जगह सबसे खास है. यहां के काकेशस पर्वत की खूबसूरती देखते ही बनती है. बाकी यूरोपियो देशों की तुलना में ये जगह टूरिस्ट्स के लिए सस्ती मानी जाती है.

5. मलेशिया (Malaysia)

2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च डेस्टिनेशंस में मलेशिया भी शामिल है. मलेशिया बजट-फ्रेंडली देश माना जाता है. भारतीय पर्यटकों के बीच ये जगह काफी पॉपुलर है. ये डेस्टिनेशन बेहतरीन नाइटलाइफ के लिए जानी जाती है. बार और क्लब यहां टूरिस्ट्स की पसंद हैं.

Similar Posts