< Back
Lead Story
इस बार महाकुंभ में गूंजेगा 3D महामृत्युंजय यंत्र में मंत्र, इस क्षेत्र में किया जा रहा है स्थापित
Lead Story

Mahakumbh 2025: इस बार महाकुंभ में गूंजेगा 3D महामृत्युंजय यंत्र में मंत्र, इस क्षेत्र में किया जा रहा है स्थापित

Deepika Pal
|
7 Jan 2025 9:10 PM IST

अब 52 फीट ऊंचा 3D महामृत्युंजय यंत्र भी स्थापित किया जा रहा है जिसमें मंत्र चलता रहेगा।

Mahakumbh: महाकुंभ में इस बार नए-नए नजारे देखने के लिए मिलने वाले हैं जिसका अगर 13 जनवरी 2025 से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होगा। महाकुंभ की नगरी को महाकुंभ नगर के रूप में जाना जाता है। इस बार महाकुंभ में आधुनिकता के साथ संगम का मेल देखने के लिए मिल रहा है। फ्लोटिंग कॉटेज, डोम सिटी के बाद अब 52 फीट ऊंचा 3D महामृत्युंजय यंत्र भी स्थापित किया जा रहा है जिसमें मंत्र चलता रहेगा।

क्या है इस महामृत्युंजय यंत्र की खासियत

आपको बताते चलें कि, 3D महामृत्युंजय यंत्र सिद्ध महामृत्युंजय संस्थान स्थापित कर रही है। आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार 52 फीट ऊंचा, 52 फुट लंबा और 52 फीट चौड़ा दुनिया का सबसे विशाल महामृत्युंजय यंत्र देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि,सिद्ध महामृत्युंजय संस्थान के पीठाधीश्वर स्वामी सहजानंद सरस्वती की ओर से इसे कुंभ क्षेत्र के झूंसी क्षेत्र में स्थापित किया जा रहा है।

सकारात्मक ऊर्जा का होगा संचार

आपको बताते चलें कि, महामृत्युंजय यंत्र केवल 2D में ही देखने को मिलता था, लेकिन यह पहली बार श्रद्धालुओं के लिए इसे तैयार किया गया है। यह यंत्र मानसिक शांति और सकारात्मकता के साथ महाकुंभ में ग्रहों के विपरीत असर को कम करने वाला भी होगा। किसी भी तरह की नकारात्मकता को यह दूर करेगा।

Similar Posts