< Back
Lead Story
महाकुंभ में इस शख्स ने ढूंढा रोजगार, वायरल वीडियो पर लोगों ने किया कमेंट
Lead Story

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में इस शख्स ने ढूंढा रोजगार, वायरल वीडियो पर लोगों ने किया कमेंट

Deepika Pal
|
28 Jan 2025 11:18 PM IST

महाकुंभ में बिजनेस की तलाश में पहुंचे छोटे व्यापारी भी खूब सारा पैसा कमा रहे हैं। बताया एक शख्स का वीडियो सामने आया है।

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में साधु संत और श्रद्धालु पहुंचे है। मौनी अमावस्या के मौके पर स्नान करने का महत्व होता है। इसके अलावा महाकुंभ में बिजनेस की तलाश में पहुंचे छोटे व्यापारी भी खूब सारा पैसा कमा रहे हैं। बताया एक शख्स का वीडियो सामने आया है। जहां एक बंदे ने बताया कि कैसे वो बिना किसी लागत के कुंभ में डेली 5-10 रुपये कमा रहा है।

गर्लफ्रेंड की सलाह पर शख्स ने शुरू किया वीडियो

आपको बताते चलें कि, सोशल मीडिया पर इस शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है। शख्स ने वीडियो बनाने वाले को बताया कि कैसे वो बगैर किसी लागत हर रोज हजारों रुपये कमा रहा है। शख्स वीडियो में कहता है इस बिजनेस का आइडिया उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे दिया है और आज के समय में वो काफी ज्यादा मुनाफा कमा रहा है. शख्स का कहना है कि मैं अपनी गर्लफ्रेंड का सम्मान करता हूं।

वीडियो पर कई मिले कमेंट

बताया जाता हैं कि, शख्स कहता है कि मैं इस महाकुंभ में नीम के दातून बेचता हूं. पिछले पांच दिनों से मैं ये काम कर रहा हूं और अब तक मैंने 30-40 हजार रुपये कमा लिए हैं. अगर प्रतिदिन की बात की जाए तो मैं अब एक दिन में आराम से 9-10 हजार रुपये कमा लेता हूं। बता दें कि,इस वीडियो को इंस्टा पर adarshtiwari20244 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। इस यूजर ने लिखा, ‘ कितनी मासूमियत के साथ सच्चाई को बयां कर रहा हैं, ये देखकर ही मजा आ गया.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ इस लड़के की गर्लफ्रेंड इससे जरूर सच्चा प्यार करती होगी…इसलिए ये सलाह उसे दी है।’

Similar Posts