< Back
Lead Story
महाराष्ट्र को अब भी मुख्यमंत्री का इंतजार, इन दो वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक किया नियुक्त
Lead Story

Maharashtra CM: महाराष्ट्र को अब भी मुख्यमंत्री का इंतजार, इन दो वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक किया नियुक्त

Deepika Pal
|
2 Dec 2024 6:11 PM IST

महाराष्ट्र में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए इन दोनों नेताओं की नियुक्ति की गई है।

Maharashtra CM Supervisor: महाराष्ट्र मुख्यमंत्री के नाम को लेकर अब तक कोई चेहरा तय नहीं हो सका है वहीं पर महाराष्ट्र में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए इन दोनों नेताओं की नियुक्ति की गई है। माना जा रहा है कि, 4 दिसंबर को भाजपा विधायक दल की बैठक होने वाली है जिसमें अनुमानत मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होगी।

इन नेताओं को बनाया गया पर्यवेक्षक

आपको बताते चलें कि, 4 दिसंबर को बीजेपी के विधायक दल की बैठक आयोजित होगी जिस दौरान विधायक दल की बैठक में नेता का चुनाव होगा और इसके बाद सरकार गठन के आगे की कार्यवाही होगी। इस बैठक के लिए गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को महाराष्ट्र के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है।

बैठक से तय होगा सीएम

भाजपा के विधायक दल की बैठक के दौरान नेता को चुना जाएगा। नेता को चुनने के बाद ही महाराष्ट्र में महायुति की सरकार के गठन का दावा पेश किया जाएगा।महायुति में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है. सबकी नजरें इसी बात पर टिकी हैं कि बीजेपी का नेता कौन होगा. सूत्रों की मानें तो देवेंद्र फडणवीस इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। बता दें कि, महाराष्ट्र में सोमवार को विधायक दल की बैठक होनी थी लेकिन एकनाथ शिंदे की तबीयत पूरी तरह से ठीक नहीं होने की वजह से ये बैठक नहीं हो पाई।

Similar Posts