< Back
Lead Story
गर्मियों के मौसम में स्किन की टैनिंग से है परेशान, तो इन मास्क से चेहरा बनाएं ग्लोइंग
Lead Story

Sun Tanning Removal Tips: गर्मियों के मौसम में स्किन की टैनिंग से है परेशान, तो इन मास्क से चेहरा बनाएं ग्लोइंग

Deepika Pal
|
22 March 2025 9:06 PM IST

चेहरे की टैनिंग हटाने के कई तरीके और प्रॉडक्ट्स मार्केट में उपलब्ध है लेकिन आप घरेलू नुस्खों के प्रयोग से टैन को साफ कर सकते है।

Summer Tanning: गर्मियों का मौसम धीरे-धीरे तापमान के साथ बढ़ता जा रहा है इस मौसम में सेहत के साथ चेहरे का ख्याल रख पाना मुश्किल हो जाता है। इस मौसम में स्किन पर कालापन या टैनिंग भी ज्यादा देखने के लिए मिलता है। धूप में ज्यादा समय बिताने से स्किन की नेचुरल चमक कम होने लगती है यहां पर केवल चेहरा ही नहीं शरीर के अन्य अंगों में हाथों, गर्दन,पैरों को नुकसान होते है।

वैसे तो चेहरे की टैनिंग हटाने के कई तरीके और प्रॉडक्ट्स मार्केट में उपलब्ध है लेकिन आप घरेलू नुस्खों के प्रयोग से टैन को साफ कर सकते है। चलिए आज हम आपको ऐसे ही घरेलू नुस्खों के बारे में जानकारी देंगे जो जरूरी है...

इन घरेलू चीजों की मदद से बनाएं मास्क

आप घऱ की रसोई में मौजूद चीजों के प्रयोग से चेहरे के लिए मास्क बना सकते है।

1. दही और बेसन मास्क

घर की रसोई से आप यह मास्क बना सकते है जिसे बनाना और लगाने के बाद के खास फायदे है।इसे बनाने के लिए 2 टेबलस्पून दही में 1 टेबलस्पून बेसन मिलाएं।आधा चम्मच हल्दी और कुछ बूंदें नींबू का रस डालें. इस पेस्ट को टैनिंग वाली जगह पर लगाकर 15-20 मिनट तक रखें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। इस प्रयोग से स्किन को फायदा मिलता है।

2. पपीता और शहद मास्क

स्किन पर जमी टैनिंग को हटाने के लिए आप पपीता और शहद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका मास्क बनाने के लिए आप आपको 3-4 पपीते के टुकड़े लेने हैं और उन्हें मैश कर लेना है। मैश पपीते में 1 चम्मच शहद मिलाएं और इसे टैनिंग वाले एरिया पर लगाएं, इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद ठंडे पानी से धोकर मॉइस्चराइज लगा लें। आपकी स्किन ग्लोइंग और अंदर से मॉइश्चराइज होती है।

3-टमाटर और नींबू मास्क

यहां पर स्किन की टैनिंग को साफ करने के लिए आप यह मास्क बना सकते है। इसे बनाने के लिए आपको 1 पका हुआ टमाटर का पीस लेना है और उसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिला लेना है, इसे टैनिंग वाली जगह पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। टमाटर में मौजूद लाइकोपीन स्किन को डिटॉक्स करता है और नींबू में मौजूद विटामिन सी टैनिंग को हल्का करता है।

4. एलोवेरा और गुलाब जल मास्क

आप इन चीजों से भी नेचुरल निखार पा सकते है इससे टैनिंग खत्म हो जाती है। 2 टेबलस्पून एलोवेरा जेल में 1 टेबलस्पून गुलाब जल मिलाएं. इस पेस्ट को टैनिंग वाले एरिया पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें. ये स्किन को हाइड्रेट करने और जलन से राहत दिलाने में भी मदद करता है।

5. आलू और दही मास्क

यहां पर स्किन की टैनिंग को साफ करने के लिए आप यह मास्क बना सकते है। आलू और दही का मास्क टैनिंग हटाने में काफी असरदार है. इसे बनाने के लिए आपको 1 आलू को कद्दूकस करना है और उसमें 1 चम्मच दही मिलाना है. इस पेस्ट को स्किन पर लगाकर 15-20 मिनट रखें और फिर धो लें. आलू में मौजूद एंजाइम स्किन लाइटनिंग में मदद करते हैं. साथ ही स्किन व्हाइटनिंग में असरदार है. ये मास्क पिगमेंटेशन को कम करता है और टैनिंग को हल्का करता है।

Similar Posts