< Back
Lead Story
हो जाइए सावधान! इन दो दिनों में रहेगी बैंकों में हड़ताल, फटाफट निपटाएं काम
Lead Story

Bank Strike: हो जाइए सावधान! इन दो दिनों में रहेगी बैंकों में हड़ताल, फटाफट निपटाएं काम

Deepika Pal
|
19 March 2025 8:28 PM IST

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) द्वारा राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा हैं कि, कुछ मांग के चलते हड़ताल का ऐलान किया जा रहा हैं।

Bank Strike: देश भर में बैंकिंग सेवाएं चलती रहती है अगर आप भी बैंक से जुड़ा कोई काम करना चाहते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) द्वारा राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा हैं कि, कुछ मांग के चलते हड़ताल का ऐलान किया जा रहा हैं।

इन बैंकों के काम पर होगा असर

आपको बताते चलें कि, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) ने 24 और 25 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा हैं कि, SBI, PNB, BoB, ICICI और HDFC बैंक ने इस हड़ताल को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन इस हड़ताल का असर आपको सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र और ग्रामीण बैंकों में देखने को मिल सकता है।

इतने दिन बैंक रहेंगे प्रभावित

आपको बताते चलें कि, यहां पर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) एक संगठन है यह 8 लाख से अधिक बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करता है. 22 मार्च को महीना का चौथा शनिवार भी है, जो सभी सरकारी और निजी बैंकों के लिए अवकाश होता है. 23 मार्च को रविवार होने के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी. वहीं, 24 और 25 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

जानिए क्या बैंकों की मांग

आपको बताते चलें कि, बैंक यूनियनों की मांग है कि सरकारी ऑफिसों की तरह बैंकों के लिए भी वर्क शेड्यूल सोमवार से शुक्रवार तक पांच दिनों के लिए ताकि वर्क -लाइफ बैलेंस रहे. बैंक कर्मचारियों की सेफ्टी सुनिश्चित करने की मांग. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में रिक्त कर्मचारी और अधिकारी निदेशक के पदों को भरने की मांग रहेंगी।

Related Tags :
Similar Posts