< Back
Lead Story
भाषण पर चली थी कैंची, अब राहुल गांधी ने स्पीकर को लिख दिया पत्र, कहा - ये लोकतंत्र के खिलाफ

Rahul Gandhi ED Raid

Lead Story

भाषण पर चली थी कैंची, अब राहुल गांधी ने स्पीकर को लिख दिया पत्र, कहा - ये लोकतंत्र के खिलाफ

Gurjeet Kaur
|
2 July 2024 1:14 PM IST

Rahul Gandhi Appeal to Speaker : राहुल गांधी ने 1 जुलाई को संसद में भाषण दिया था। जिसके बाद कई लोगों ने आपत्ति जताई थी।

Rahul Gandhi Appeal to Speaker : दिल्ली। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाषण से कुछ अंश हटा दिए गए थे। अब उन्होंने स्पीकर ओम बिड़ला को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि, 'यह देखकर में स्तब्ध हूं कि मेरे भाषण के काफी हिस्से को कार्यवाही से हटाने की आड़ में हटा दिया गया है। मेरी टिप्पणियों को रिकॉर्ड से हटाना संसदीय लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है।'

राहुल गांधी ने पत्र में लिखा है कि, '1 जुलाई 2024 को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मेरे भाषण से निकाली गई टिप्पणियों और अंशों के संदर्भ में लिख रहा हूँ।

आपको कुछ टिप्पणियों को निकालने का अधिकार है, लेकिन शर्त केवल उन शब्दों की है, जिनकी प्रकृति लोकसभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमों के नियम 380 में निर्दिष्ट की गई है। मैं यह देखकर हैरान हूँ कि मेरे भाषण के काफी हिस्से को कार्यवाही से निकालने की आड़ में हटा दिया गया है।

राहुल गांधी ने आगे लिखा कि, 'मैं 2 जुलाई की लोकसभा की बिना सुधारी गई बहस के प्रासंगिक अंश संलग्न कर रहा हूँ। मैं यह कहना चाहता हूँ कि, जो भाग हटाया गया है वह नियम 380 के दायरे में नहीं आता। मैं सदन में जो बताना चाहता था, वह जमीनी हकीकत है, तथ्यात्मक स्थिति है। सदन का प्रत्येक सदस्य जो जनता की सामूहिक आवाज का प्रतिनिधित्व करता है, उसे भारतीय संविधान के अनुच्छेद 105(1) के अनुसार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्राप्त है।'

'मेरे विचार संसदीय लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों के विरुद्ध नहीं है। इस संदर्भ में मैं श्री अनुराग ठाकुर के भाषण की ओर भी ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं, जिनका भाषण आरोपों से भरा था, हालांकि, आश्चर्यजनक रूप से केवल एक शब्द हटाया गया है! आपके प्रति उचित सम्मान के साथ, यह चुनिंदा निष्कासन तर्क को सही नहीं बताता है। मैं अनुरोध करता हूं कि कार्यवाही से हटाई गई टिप्पणियों को बहाल किया जाए।'

Similar Posts