< Back
Lead Story
रिलीज हुआ रोशन परिवार की फिल्म का ट्रेलर, दादा से ऋतिक रोशन तक दिखेगी कहानी
Lead Story

The Roshans Trailer: रिलीज हुआ रोशन परिवार की फिल्म का ट्रेलर, दादा से ऋतिक रोशन तक दिखेगी कहानी

Deepika Pal
|
9 Jan 2025 9:03 PM IST

आज 9 जनवरी को रिलीज हुए इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में ऋतिक के दादा रोशन लाल नागरथ से लेकर ऋतिक रोशन तक दिखाया जाएगा।

The Roshans Trailer: हाल ही में ‘द रोशन्स’ नमक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। जिसमें रोशन परिवार की तीनों पीढ़ियों को एक साथ दिखाई जाएगा। आज 9 जनवरी को रिलीज हुए इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में ऋतिक के दादा रोशन लाल नागरथ से लेकर ऋतिक रोशन तक दिखाया जाएगा। ऋतिक के दादा रोशन लाल नागरथ संगीतकार के तौर पर फिल्मों में ही काम करते थे।

जानिए कैसा है फिल्म का ट्रेलर

आपको बताते चलें कि, हाल ही में आज ट्रेलर रिलीज करते हुए डॉक्यूमेंट्री की झलक दिखा दी है। ट्रेलर की शुरुआत ऋतिक से होती है, वो अपने दादा का एक गाना सुन रहे हैं. उसके बाद वो इस बारे में बात करते हैं कि उनके परिवार का सरनेम नागरथ से रोशन कैसे हो गया है।

ये फिल्म सितारे भी फिल्म में आए नजर

आपको बताते चलें कि, इस ट्रेलर में आगे आशा भोसले, रणबीर कपूर, शाहरुख खान, सोनू निगम, प्रियंक चोपड़ा, प्रेम चोपड़ा, अनू मलिक, प्रीति जिंटा, विक्की कौशल जैसे फिल्मी सितारे नजर आते हैं. वहीं ये सभी रोशन परिवार से जुड़े अलग-अलग किस्से सुनाते हैं। फिलहाल ट्रेलर आने के बाद डॉक्यूमेंट्री फिल्म रिलीज की जाएगी। इसकी तारीख सामने नहीं आई है।

Similar Posts