< Back
Lead Story
स्‍कूल बस में आग लगने से 25 बच्‍चों की मौत, सामने आयी ये वजह...
Lead Story

Thailand: स्‍कूल बस में आग लगने से 25 बच्‍चों की मौत, सामने आयी ये वजह...

Swadesh Digital
|
1 Oct 2024 2:46 PM IST

थाईलैंड में 44 बच्चों को ले जा रही एक स्‍कूल बस में आग लगने से 25 बच्‍चों की मौत की खबर सामने आयी है। बताया जा रहा है कि यह आग बस का टायर फटने से लगी है।

यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 12.30 बजे थाईलैंड के खु खोत में ज़ीर रंग्सिट शॉपिंग मॉल के पास फाहोन योथिन रोड पर हुई जब बस एक स्कूल ट्रिप से लौट रही थी। बस में 3 से लेकर 15 साल की उम्र तक के बच्चे मौजूद थे।

न्यूज एजेंसी AFP केअनुसार, बस में कुल 44 लोग मौजूद थे, जिनमें 5 टीचर्स भी शामिल थे, 44 में से 16 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल रेस्क्यू जारी है।

पुलिस ने मृतकों या घायलों की संख्या की तुरंत पुष्टि नहीं की है। सोलह छात्रों और तीन शिक्षकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाईलैंड के परिवहन मंत्री सूर्या जुआंगरूंगरूंगकिट ने कहा कि घटना के कारणों की अभी भी जांच की जा रही है। प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Similar Posts