< Back
Lead Story
श्रीनगर में आतंकवादियों ने स्कूल पर किया हमला, दो शिक्षकों को मौत के घाट उतारा
Lead Story

श्रीनगर में आतंकवादियों ने स्कूल पर किया हमला, दो शिक्षकों को मौत के घाट उतारा

स्वदेश डेस्क
|
7 Oct 2021 12:45 PM IST

श्रीनगर। श्रीनगर में एक बार फिर आतंकियों ने गुरुवार को एक आतंकी घटना को अंजाम देकर दहशत मचा दी।कुछ आतंकियों ने एक स्कूल पर हमला कर दो शिक्षकों की गोलीमार कर हत्या कर दी। वारदात के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।


बताया गया कि गुरुवार सुबह श्रीनगर के डाउनटाउन के अंतर्गत सफा कदल इलाके में ईदगाह हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल सतिंदर कौर और शिक्षक दीपक कौल स्कूल खोलने के लिए पहुंचे थे। वहां पहले से छिपे आतंकियों ने दोनों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। गोली लगने पर दोनों शिक्षक खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। गोलीबारी कर आतंकी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल दोनों को पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों दोनों को मृत लाया घोषित कर दिया। दोनों शिक्षक हिन्दू थे। इस वारदात के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि आतंकी अभी भी क्षेत्र में छिपे हो सकते हैं।

Similar Posts