< Back
Lead Story
नौगाँव में पुलिस पार्टी पर हुआ आतंकी हमला, दो जवान शहीद
Lead Story

नौगाँव में पुलिस पार्टी पर हुआ आतंकी हमला, दो जवान शहीद

Swadesh Digital
|
14 Aug 2020 11:43 AM IST

नई दिल्ली। श्रीनगर के नौगाँव में आतंकवादी हमला हुआ है। जिसमें आतंकवादियों ने एक पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध गोलीबारी की इसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए। वहीं, इस आतंकी हमले में एक जवान घायल भी हुआ है। समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है।

हम आपको बता दें कि कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि आतंकवादियों ने नौगाँव बाइपास के पास पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग की। इस हमले में 3 पुलिस कर्मी घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया, जहां दो लोगों की शहादत हुई। बता दें कि इस हमले के बाद इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है और सुरक्षाबल आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

ज्ञातव्य है कि सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना के 50 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और सीआरपीएफ की 130 बटालियन के साथ की गई छापेमारी के दौरान दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में आतंकवादियों के तीन ठिकानों का भंडाफोड़ किया था।

Similar Posts