< Back
Lead Story
श्रीनगर में पुलिस बस पर आतंकी हमला, 3 शहीद, 14 पुलिसकर्मी घायल
Lead Story

श्रीनगर में पुलिस बस पर आतंकी हमला, 3 शहीद, 14 पुलिसकर्मी घायल

स्वदेश डेस्क
|
13 Dec 2021 8:01 PM IST

श्रीनगर। श्रीनगर के पंथाचौक के साथ लगते जेबन इलाके में सोमवार शाम को जम्मू-कश्मीर आर्म्ड पुलिस के जवानों को ले जा रही एक बस पर आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। इस हमले में पुलिस के कम से कम 14 जवान घायल हो गए। घायलों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

श्रीनगर के पंथाचौक के पास स्थित जेबन इलाके से जम्मू.कश्मीर आर्म्ड पुलिस की नौवीं बटालियन के जवान बस में सवार होकर गुजर रहे थे। इस दौरान इलाके में घात लगाकर बैठे आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इससे पहले कि पुलिस के जवान संभलते आतंकी गोलीबारी करने के बाद मौके से भाग गए।

इस हमले में पुलिस के कम से कम 14 जवान घायल हो गए हैं। सभी घायलों को तुरन्त श्रीनगर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। तलाशी अभियान के दौरान हर वाहनों की कड़ी तलाशी ली जा रही है। समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।

Similar Posts