< Back
Lead Story
बडगाम में सीआरपीएफ दल पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद
Lead Story

बडगाम में सीआरपीएफ दल पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद

Swadesh Digital
|
24 Sept 2020 6:30 PM IST

बडगाम। बडगाम जिले के चामोरा के केसरमुल्ला इलाके में गुरुवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर हमला कर दिया। इस हमले में सीआरपीएफ का एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शहीद हो गया। हमले करने के बाद आतंकी मौके से भागने में सफल रहे। वहीं सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार चामोरा के केसरमुल्ला इलाके से सीआरपीएफ की 117 वाहिनी के जवानों का एक गश्ती दल गुजर रहा था। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर अचानक गोलीबारी कर दी। सीआरपीएफ के जवानों ने भी तुरन्त मोर्चा संभालते हुए आतंकियों पर जवाबी गोलीबारी की। इस हमले में सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया। घायल जवान को 92 बेस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उपचार के दौरान जवान ने दम तोड़ दिया। इसी बीच आतंकी मौके से भगाने में सफल रहें। जाने से पहले आतंकी घायल सीआरपीएफ जवान की राइफल भी अपने साथ ले गए। वहीं सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है। सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान आने-जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया है। खबर लिखे जाने तक क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी था।

Similar Posts