< Back
Lead Story
J&K : बारामुला में CRPF टीम पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद
Lead Story

J&K : बारामुला में CRPF टीम पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद

Swadesh Digital
|
17 Aug 2020 11:43 AM IST

बारामुला। जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में सुरक्षाबलों के एक दल पर आतंकियों ने हमला कर दिया। हमले में कश्मीर पुलिस के एक और सीआरपीएफ के 2 जवान शहीद हो गए। आतंकियों ने बारामुला के क्रेरी इलाके में नापाक हरकत को अंजाम दिया। आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की जॉइंट नाका पार्टी पर कई राउंड फायर किए।

आईजी विजय कुमार ने बताया, 'हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल पुलिस ऑफिसर शहीद हो गए थे। वहीं सीआरपीएफ के दो जवान घायल हुए थे। इलाज के दौरान सीआरपीएफ जवानों ने भी दम तोड़ दिया।'

इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। खबर है कि आतंकी हमले को अंजाम देने के बाद गांव में ही कहीं छिपे हुए हैं। उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के क्रेरी इलाके में में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।


Similar Posts