< Back
देश
CRPF के दल पर आतंकी हमला, 2 जवान समेत 4 घायल
देश

CRPF के दल पर आतंकी हमला, 2 जवान समेत 4 घायल

स्वदेश डेस्क
|
17 Nov 2021 12:45 PM IST

बारामुला। जिले के पलहालन चौक पर आतंकवादियों ने बुधवार को सीआरपीएफ के एक दल को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड से हमला किया है। हमले में दो सीआरपीएफ जवान व दो आम नागरिक घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। हमला करके आतंकी मौके से फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया है।

जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ का एक दल गश्त लगाने के बाद जब पलहालन चौक में पहुंचा तो वहां पहले से छिपे आतंकियों ने उन पर ग्रेनेड फेंका जिससे जोरदार धमाका हुआ। ग्रेनेड की चपेट में आने से दो सीआरपीएफ जवान और दो स्थानीय नागिरक घायल हो गए। मौके पर मौजूद अन्य सीआरपीएफ जवानों ने घायलों को तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।

इस दौरान अन्य सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में आने जाने-वाले रास्तों को सील कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक तलाशी अभियान जारी था।

Related Tags :
Similar Posts