< Back
Lead Story

Lead Story
श्रीनगर में पुलिस पर आतंकी हमला, एक जवान और एक नागरिक घायल
|6 Dec 2020 4:19 PM IST
श्रीनगर। श्रीनगर के हवल इलाके में रविवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी तथा पुलिस के जवानों पर गोलीबारी कर हमला कर दिया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी व एक नागरिक घायल हो गया है। हमले करने के बाद आतंकी मौके से भाग निकले। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके आतंकियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया है।
श्रीनगर के हवल इलाके में रविवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ तथा पुलिस के गश्ती दल पर गोलीबारी कर हमला कर दिया। जवानों ने भी तुरन्त मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्यवाही की। इसी बीच आतंकी मौके से फरार हो गए। इस हमले में पुलिसकर्मी फारूक अहमद व एक नागरिक घायल हो गया है। दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका उपचार जारी है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।