< Back
Lead Story
T20 World Cup 2024: भारत ने अमेरिका को हराकर सुपर-8 में किया क्वालीफाई, अब 24 जून को इस दिग्गज टीम से होगी भिड़ंत
Lead Story

T20 World Cup 2024: भारत ने अमेरिका को हराकर सुपर-8 में किया क्वालीफाई, अब 24 जून को इस दिग्गज टीम से होगी भिड़ंत

Jagdeesh Kumar
|
13 Jun 2024 10:31 AM IST

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के सुपर 8 में पहुंचने के बाद अब 24 जून को दोनों का मुकाबला तय है।

T20 World Cup 2024 Super-8: टी20 विश्व कप में भारत ने लगातार तीन जीत दर्ज कर सुपर -8 में क्वालीफाई कर लिया है। बुधवार को राहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने अमेरिका को 7 विकेट से हरा दिया। जिसके बाद अब भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना तय है। सुपर 8 में टीम इंडिया को तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से खेलना होगा, जो कि 24 जून को है। अब देखना ये है कि क्या टीम इंडिया वनडे विश्व कप की हार का बदला ऑस्ट्रेलिया से ले पाएगा।

20 टीमें ले रही टी20 विश्व कप 2024 में हिस्सा

टी20 विश्व कप 2024 में 20 टीम खेल रही हैं। जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया यानी हर ग्रुप में 5 टीम। प्रत्येक ग्रुप से दो टीम सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी। भारत को पाकिस्तान और अमेरिका जैसी टीमों के साथ ग्रुप 1 में रखा गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप 2 में रखा गया है।

पहले से ही तय था ऑस्ट्रेलिया और भारत का मैच

आईसीसी ने पहले ही टी20 विश्व कप भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत तय कर दी थी। दरअसल, आईसीसी ने पहले ही ये साफ कर दिया था कि भारत सुपर-8 में क्वालीफाई करने के बाद किसी भी पोजीशन पर रहे लेकिन उसे ए1 ही माना जाएगा। ठीक ऐसे ही अमेरिका ग्रुप 2 में किसी भी पोजीशन में रहे उसे बी2 ही माना जाएगा। यही कारण है कि अब दोनों टीमों के सुपर-8 में क्वालीफाई करने के बाद 24 जून को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ये महा मुकाबला खेला जाएगा।

Similar Posts