< Back
Lead Story
कानपुर में हो रही तेज बारिश से रुकी टीम इंडिया की प्रैक्टिस

कानपुर में हो रही तेज बारिश से रुकी टीम इंडिया की प्रैक्टिस

Lead Story

Weather Update: कानपुर में हो रही तेज बारिश से रुकी टीम इंडिया की प्रैक्टिस, पिच को किया कवर

Deeksha Mehra
|
26 Sept 2024 4:11 PM IST

उत्तर प्रदेश। कानपुर में गुरूवार को हो रही तेज बारिश बारिश की वजह से टीम इंडिया को प्रैक्टिस मैच बीचे में ही बंद करना पड़ा है। पिच को कवर किया गया। 27 सितंबर से शुरू हो रहे भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम ग्रीन पार्क स्टेडियम में अभ्यास कर रही थी। इसी दौरान मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। हालांकि प्रैक्टिस को बारिश रुकने के बाद फिर शुरू कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन सुबह 9:30 से शुरू होकर 12:30 बजे तक चलना था लेकिन बारिश के चलते टीम को प्रैक्टिस बीच में ही रोकनी पड़ी। टीम इंडिया वापस अभ्यास रोककर होटल रवाना हो चुकी है।

बांग्लादेशी टीम मैदान में ड्रेसिंग रूम में कवर्स हटने का इंतजार कर रही है। बांग्लादेशी टीम सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है। फिलहाल मैदान को गीला होने से बचाने के लिए कवर्स ढक दिए गए हैं।

प्रेसवार्ता में यूपीसीए के वेन्यू डायरेक्टर संजय कपूर ने बताया कि विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना और यूपीसीए अध्यक्ष डॉ. निधिपति संघानिया मैच का उद्घाटन करेंगे। दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से 1अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

यूपी में शुक्रवार को अचानक मौसम बदल गया। काशी में दोपहर में अंधेरा छा गया उसके बाद तेज बारिश हुई। निचले इलाकों में पानी भर गया। मौसम विभाग ने 27 सितंबर से अगले 4 दिन हल्की से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आज परदेश के 16 जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में भारी बारिश के अलर्ट

कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, मिर्ज़ापुर, जौनपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, अमेठी, सुल्तानपुर।

इन जिलों में हल्की बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट

बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, आजमगढ़, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या और अंबेडकरनगर।

Similar Posts