< Back
Lead Story
Rohit Sharma Blessed With A Baby Boy

Rohit Sharma Blessed With A Baby Boy

Lead Story

बधाई हो हिटमैन: रोहित शर्मा के घर फिर गूंजी किलकारी, रितिका ने दिया बेटे को जन्म

Jagdeesh Kumar
|
16 Nov 2024 12:02 PM IST

रितिका सजदेह ने एक बेटे को जन्म दिया है। रोहित और रितिका की एक बेटी भी है जिसका नाम समायरा है।

Rohit Sharma Blessed With A Baby Boy: ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा के घर खुशियों की किलकारी गूंजी हैं। वो दूसरी बार पिता बने हैं। रितिका सजदेह ने एक बेटे को जन्म दिया है। रोहित और रितिका की एक बेटी भी है जिसका नाम समायरा है। यह ना सिर्फ शर्मा परिवार बल्कि भारतीय टीम और फैन्स के लिए भी बड़ी गुड न्यूज है।

पर्थ टेस्ट में खेलेंगे रोहित?

बताते चलें कि भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर - गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सीरीज टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहास से बेहद महत्वपूर्ण है। सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। ऐसे में उम्मीद है कि अब जब रोहित शर्मा के घर सब ठीक है तो वो भी पर्थ टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे।

दिग्गज सुनील गावस्कर ने की थी रोहित की आलोचना

रोहित और रितिका ने किसी को भी इस खुशखबरी की भनक नहीं लगने दी थी। लेकिन जब रोहित ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में जाने से इन्कार कर दिया तो दिग्गज सुनील गावस्कर ने उनकी आलोचना की थी।

रितिका की पोस्ट से खुल गया था राज

जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी एरॉन फिंच ने सुनील गावस्कर से असहमती जताई और कहा कि रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। यदि उनको घर पर रहना पड़ता है क्योंकि उनकी पत्नी को बच्चा होने वाला है। तो यह बहुत ही खूबसूरत पल होता है। आप उस संबंध में जितना समय चाहते हैं, उतना समय लेते हैं।

फिंच के इस पोस्ट के बाद रोहित शर्मा की पत्नी रितिका ने भी सैल्यूट इमोजी पोस्ट कर फिंच को टैग किया। उनके इस पोस्ट ने पूरी पोल खोल दी थी कि रोहित शर्मा के घर फिर खुशियां आने वाली हैं।

Similar Posts