< Back
Lead Story
डिजिटल अटेंडेंस पर नहीं चलेंगे टीचर्स के नखरे, अब सख्त एक्शन लेने की तैयारी में योगी सरकार

UP Teachers Digital Attendance

Lead Story

डिजिटल अटेंडेंस पर नहीं चलेंगे टीचर्स के नखरे, अब सख्त एक्शन लेने की तैयारी में योगी सरकार

Gurjeet Kaur
|
12 July 2024 9:25 AM IST

UP Teachers Digital Attendance : महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तरप्रदेश के आदेश अनुसार शिक्षकों को डिजिटल उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।

UP Teachers Digital Attendance : उत्तरप्रदेश। डिजिटल अटेंडेंस को लेकर नखरे करने वाले शिक्षकों पर योगी आदित्यनाथ की सरकार सख्त एक्शन लेने की तैयारी में है। सरकार द्वारा डिजिटल अटेंडेंस न लगाने वाले शिक्षकों की सैलरी काटने की प्लानिंग बना ली गई है। इसके लिए एक विभागीय आदेश निकाला गया है। आदेश के तहत अगर तीन दिन के भीतर शिक्षकों ने ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं लगाई तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक एक्शन लेते हुए वेतन रोक दिया जाएगा।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तरप्रदेश के आदेश अनुसार शिक्षकों को डिजिटल उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा अध्यापकों का कहना है कि, विभाग द्वारा परिषदीय विद्यालयों की भौगोलिक स्थिति एव आवागमन हेतु दुर्गम मार्गों और यातायात के साधन के अभावों को नजरअंदाज करते हुए लिया गया यह निर्णय गलत है।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला प्रवक्ता निज़ाम खान का कहना है कि, अव्यहारिक दमनकारी नीति ऑनलाइन उपस्थिति आदेश से शिक्षक असहज महसूस कर रहे हैं। 8 जुलाई से शिक्षक लगातार ऑनलाइन उपस्थिति की जगह ऑफलाइन हाजिरी उपस्थिति पंजिका पर दे रहे हैं। इस प्रणाली के विरोध में बाह में काली पट्टी बांध कर स्कूलों में शिक्षण कार्य किया जा रहा है।

डिजिटल अटेंडेंस का निर्णय सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए एक अहम निर्णय माना जा रहा। है इससे देरी से स्कूल आने वाले शिक्षकों पर सरकार एक्शन ले पाएगी और छात्रों को पढ़ाई का नुकसान भी कम होगा। शिक्षक सरकार के इस निर्णय का विरोध कर रहे हैं लेकिन योगी सरकार अपने निर्णय से पीछे हटने वाली नहीं है।

Similar Posts