< Back
Lead Story
कोरोना के बढ़ते मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्य सरकारों से मांगा जवाब, दिखाई सख्ती
Lead Story

कोरोना के बढ़ते मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्य सरकारों से मांगा जवाब, दिखाई सख्ती

Swadesh Digital
|
23 Nov 2020 6:01 PM IST

नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना के मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्य सरकारों से जवाब मांगा है। कि कोरोना के मौजूदा हालात से निपटने के लिए उन्होंने क्या उपाय किए हैं। साथ ही केन्द्र सरकार से किस तरह की मदद चाहते हैं यह भी बताएं। खंडपीठ कोरोना के संकट और शवों के दुरुपयोग मामले पर सुनवाई कर रही है।

बहरहाल, सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार की सुनवाई के दौरान कहा कि पिछले दो हफ्तों में हालात बिगड़ गए हैं। उसने दिल्ली सरकार से कहा कि वो कोविड मरीजों की देखभाल की व्यवस्था का अद्यतन ब्योरा पेश करे। साथ ही हम सभी राज्यों से भी लेटेस्ट स्टेटस रिपोर्ट चाहते हैं। अगर राज्यों ने तैयारी नहीं की तो दिसंबर में स्थिति बहुत भयावह हो सकती है।' सुप्रीम कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को करेगा।

सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना के मरीजों का ठीक से इलाज नहीं होने और अस्पतालों में कोरोना के मरीजों के शवों के साथ ठीक से व्यवहार नहीं किए जाने पर खुद नोटिस लिया है। मामले की सुनवाई तीन जजों की बेंच कर रही है। इनमें जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस आर सुभाष रेड्‌डी और जस्टिस एमपी शाह शामिल हैं।

गौरतलब है कि त्योहारों के सीजन के बाद से ही दिल्ली में अचानक कोरोना के मामलों में तेजी आई है। पिछले 24 घंटे में भी दिल्ली में 6 हजार से अधिक नए केस सामने आए और 121 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में इस वक्त 40 हजार से अधिक कोरोना के एक्टिव केस हैं।

Similar Posts