< Back
Lead Story
सुप्रीम कोर्ट ने गणतंत्र दिवस पर किसानो की ट्रैक्टर रैली पर सुनवाई टाली
Lead Story

सुप्रीम कोर्ट ने गणतंत्र दिवस पर किसानो की ट्रैक्टर रैली पर सुनवाई टाली

स्वदेश डेस्क
|
18 Jan 2021 12:00 PM IST

नईदिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में आज एक बार फिर किसानों से जुडी याचिकाओं पर सुनवाई शुरू हुई। इस दौरान कोर्ट ने में गणतंत्र दिवस पर किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली की याचिका पर भी सुनवाई होबी थी लेकिन सर्वोच्च न्यायलय ने इसे बुधवार 20 जनवरी तक के लिए टाल दिया। इस मामल में अब बुधवार को सुनवाई होगी।

मुख्य न्यायाधीश (CJI) शरद अरविंद बोबड़े की अध्यक्षता वाली तीन- जजों की पीठ इस दौरान दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को लेकर विभिन्न याचिकओं पर सुनवाई कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली पुलिस को यह तय करना है कि किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति दी जाए या नहीं; और यदि अनुमति दी जाए तो और किन शर्तों पर दी जाए। यह तय करने का एकमात्र अधिकार दिल्ली पुलिस का है। सप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा की इस मामले से निपटने के लिए आपके पास सभी अधिकार हैं। मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने कहा कि क्या कोर्ट को बताना होगा कि सरकार के पास पुलिस एक्ट के तहत क्या शक्ति है।


Similar Posts