< Back
Lead Story
शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स और निफ्टी इतने अंकों में कर रहे कारोबार, जानिए ताजा अपडेट
Lead Story

Stock Market Updates: शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स और निफ्टी इतने अंकों में कर रहे कारोबार, जानिए ताजा अपडेट

Jagdeesh Kumar
|
27 Dec 2024 10:36 AM IST

भारतीय रुपया शुरुआती कारोबार में सात पैसे गिरा है। यानी 01 अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.34 रुपया देने होंगे।

Stock Market Updates 27 December: नए साल के पहले भारतीय शेयर बाजार का मिजाज बदल रहा है। आज यानी शुक्रवार को सप्ताह के अंतिम दिन की शुरुआत शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए अच्छी है। स्टॉक मार्केट की ओपनिंग ग्रीन सिग्नल के साथ हुई। वहीं, एशिया और ग्लोबल मार्केट में भी मिला जुला रूप देखने को मिल रहा है। बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दिखी जो अभी भी जारी है। सेंसेक्स जहां लगभग 265. 74 अंक यानी 0.35 फीसदी चढ़कर करीब 78,737.16 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी 81.25 अंक यानी 0.34 की तेजी के साथ 23,831.45 अंक पर खुला।

यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट

बाजार खुलने के बाद से खबर लिखने तक स्टॉक मार्केट में ग्रीन सिग्नल में कारोबार कर रहा है। खबर लिखने के समय सुबह करीब 10.15 बजे सेंसेक्स(BSE Sensex) 559.99 अंक यानी 0.71 फीसदी चढ़कर करीब 79,032.47 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 179.50 अंक यानी 0.76 फीसदी की तेजी के साथ करीब 23,929.70 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।

इन शेयरों में तेजी

सुबह से अभी तक सेंसेक्स के सभी 30 शेयर में से 26 में तेजी तो 04 में गिरावट चल रही है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 में तेजी तो 09 में गिरावट चल रही है। Bajaj Auto, Tata Motors, IndusInd Bank, Trent और Dr Reddy's Labs निफ्टी के टॉप गेनर हैं। वहीं HCL Technologies, ONGC, TCS, L&T, Hindalcoनिफ्टी का टॉप लूजर रहा।

रुपया में फिर गिरावट

आज 27 दिसंबर को भारतीय रुपया शुरुआती कारोबार में सात पैसे गिरा है। इस गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर 85.34 पर पहुंचा।

कल फ्लैट चल चला था बाजार

इससे पहले बीते दिन शेयर बाजार में मामूली तेजी दिखी थी। गुरुवार को सेंसेक्स 78,472 के स्तर पर बंद हुआ था। तो वहीं, निफ्टी भी 22 अंक बढ़त के 23,750 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयर में से 15 में तेजी तो 15 में गिरावट थी। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में तेजी तो 18 में गिरावट दर्ज की गई थी।

Similar Posts