< Back
Lead Story
शेयर बाजार वालों की चांदी, सेंसेक्स और निफ्टी में फिर तेजी
Lead Story

Stock Market Updates: शेयर बाजार वालों की चांदी, सेंसेक्स और निफ्टी में फिर तेजी

Jagdeesh Kumar
|
22 Jan 2025 10:39 AM IST

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ग्रीन सिग्नल में कारोबार कर रहे हैं। वहीं, ग्लोबल मार्केट और एशियाई बाजार में भी तेजी दिख रही है।

Stock Market Updates 22 January 2025: आज 22 जनवरी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ग्रीन सिग्नल में कारोबार कर रहे हैं। वहीं, ग्लोबल मार्केट और एशियाई बाजार में भी तेजी दिख रही है। शेयर बाजार में आज यानी सोमवार को सेंसेक्स जहां लगभग 276.22 अंक यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ करीब 76,102.47 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी लगभग 68.3 अंक यानी 0.30 फीसदी की तेजी के बाद करीब 23,092.95 अंक पर खुला।

यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट

बाजार खुलने के बाद से अब बाद स्टॉक मार्केट हरे निशान में ही कारोबार कर रहा है। खबर लिखने के समय सुबह करीब 10.30 बजे सेंसेक्स(BSE Sensex) 385.26 अंक यानी 0.51 फीसदी चढ़कर करीब 76,223.62 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 87.95 अंक यानी 0.38 फीसदी तेजी के साथ करीब 23,112.60 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।

इन शेयरों में दिखी तेजी

सुबह से अभी तक सेंसेक्स के सभी 30 शेयर में से 20 में तेजी तो 10 में गिरावट चल रही है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में तेजी तो 20 में गिरावट चल रही है। IT और बैंकिंग स्टोरी के सभी शेयर बाजार में बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं, मेटल और पावर स्टॉक्स के शेयर की हालत अच्छी नहीं हैं।

बीते दिन गिरा था बाजार

इसके पहले बीते दिन 21 जनवरी बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट दिखी थी। सेंसेक्स 1235 अंक की गिरने के बाद 75,838 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। तो वहीं, निफ्टी में भी 320 अंक की गिरावट रही जो कि 23,024 के स्तर पर बंद हुआ

था।

Similar Posts