< Back
Lead Story
महाकुंभ जाने वाले यात्री ध्यान दें, ये 50 हजार से कम के पैकेज में IRCTC कराएगा शाही स्नान
Lead Story

Mahakumbh IRCTC Tour: महाकुंभ जाने वाले यात्री ध्यान दें, ये 50 हजार से कम के पैकेज में IRCTC कराएगा शाही स्नान

Deepika Pal
|
2 Jan 2025 7:10 PM IST

महाकुंभ को ध्यान में रखने हुए IRCTC ने नया ऑफर निकाला है जिसके जरिए आप यात्रा कर सकते हैं।

Mahakumbh IRCTC Tour Packages: नए साल की शुरुआत हो चुकी हैं तो वहीं पर इस शुरुआत के साथ इस बार जनवरी माह से महाकुंभ का आयोजन उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में हो रहा है। इस सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में यात्री पहुंचने वाले हैं।

महाकुंभ को ध्यान में रखने हुए IRCTC ने नया ऑफर निकाला है जिसके जरिए आप यात्रा कर सकते हैं।

कैसा है ये स्पेशल टूर पैकेज

यहां पर IRCTC के टूर पैकेज की बात करें तो इस टूर पैकेज का नाम MANDAPAM-AYODHYA-PRAYAGRAJ-VARANASI-MANDAPAM (KUMBH MELA SPL) है। इसकी पूरी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई हैं। ये टूर पैकेज तमिलनाडु के मंडपम स्टेशन से 13 जनवरी से शुरू होगा। यह पैकेज 9 दिन और 8 रात का है. इस महाकुंभ टूर पैकेज में आप ट्रेन से ट्रैवल करेंगे, जिसमें प्रयागराज के साथ-साथ अयोध्या, बोधगया और वाराणसी भी घूम पाएंगे. आप IRCTC की वेबसाइट पर टूर पैकेज बुक सकते हैं।जिसमें प्रयागराज के साथ-साथ अयोध्या, बोधगया और वाराणसी भी घूम पाएंगे।

जानिए कितने का पूरा पैकेज

यहां पर पूरे टूर पैकेज की बात की जाए तो, दो लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 38,900 रुपए है तो वहीं प्रतिव्यक्ति के लिए यह टूर पैकेज 46,350 रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं।आप तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 37,600 रुपए है. बच्चों के लिए पैकेज फीस 36200 रुपए है। इसके अलावा इस पैकेज में 3AC ट्रेन कोच में यात्रा करने का मौका मिलेगा. वहीं, अगर आप स्टैंडर्ड पैकेज बुक करते हैं तो स्लीपर क्लास में ट्रैवलिंग का मौका मिलेगा।

Similar Posts