< Back
Lead Story
सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, मुलायम, जया बच्चन, मौर्या के नाम शामिल
Lead Story

सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, मुलायम, जया बच्चन, मौर्या के नाम शामिल

स्वदेश डेस्क
|
23 Jan 2022 1:45 PM IST

लखनऊ। विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी करनी शुरू कर दी है। समाजवादी पार्टी की सूची में पश्चिम उप्र के कई नेताओं को जगह दी गयी है।

समाजवादी पार्टी के 30 स्टार प्रचारकों की सूची पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने रविवार को जारी की। इस सूची में पश्चिम उप्र के मुज़फ्फरनगर के पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक शामिल हैं। वे अपने बेटे पूर्व विधायक पंकज मलिक के साथ कुछ समय पहले ही समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे। इसके साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजपाल कश्यप, सहारनपुर निवासी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगपाल दास गुर्जर, मुज़फ्फरनगर निवासी पूर्व मंत्री किरणपाल कश्यप, प्रदेश सचिव सुधाकर कश्यप, बच्ची सैनी को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है। इस स्टार प्रचारकों पर समाजवादी पार्टी की चुनावी नैया पार लगाने का जिम्मा है। इस सूची में मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, जया बच्चन, रामगोपाल यादव, किरणमय नंदा, राजीव राय आदि शामिल हैं।

Similar Posts