< Back
Lead Story
इस साउथ एक्टर ने आखिर क्यों मांगी क्रिकेटर डेविड वार्नर से माफी, जानिए क्या है पूरा मामला
Lead Story

David Warner: इस साउथ एक्टर ने आखिर क्यों मांगी क्रिकेटर डेविड वार्नर से माफी, जानिए क्या है पूरा मामला

Deepika Pal
|
26 March 2025 10:38 PM IST

हाल ही में साउथ सिनेमा के एक्टर राजेंद्र प्रसाद ने डेविड वार्नर से माफी मांगी है।

David Warner: साउथ सिनेमा की फिल्में लगातार चर्चा में रहती है ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी डेविड वार्नर एक्टिंग की दुनिया में अपने लोहा मनवाने के लिए तैयार है। साउथ की रॉबिन हुड से साउथ सिनेमा में कदम रखेंगे। यह फिल्म 28 मार्च को रिलीज होने वाली है। हाल ही में साउथ सिनेमा के एक्टर राजेंद्र प्रसाद ने डेविड वार्नर से माफी मांगी है, चलिए जान लेते हैं क्या है पूरा मामला।

क्या था पूरा मामला

आपको बताते चलें कि, इस फिल्म रॉबिनहुड का ट्रेलर हैदराबाद में रिलीज हुआ था। इस फिल्म में डेविड वार्नर अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। बताया जाता हैं कि, साउथ एक्टर राजेंद्र प्रसाद ने इवेंट के दौरान क्रिकेटर डेविड वॉर्नर का मजाक उड़ाया था। अब राजेंद्र कुमार ने अपनी गलती का एहसास करते हुए डेविड से माफी मांगी है।उन्होंने वॉर्नर के लिए ऐसे शब्द कहे जिससे विवाद हो गया. इसके बाद लोगों ने उनकी आलोचना की।

माफी मांगते हुए कही ये बात

आपको बताते चलें कि, घटना में एक्टर राजेंद्र प्रसाद ने माफी मांगी है। राजेंद्र ने कहा, ”प्री-रिलीज इवेंट (ट्रेलर लॉन्च इवेंट) में शामिल होने से पहले भी मैंने वॉर्नर से मुलाकात की थी और हमारी मीटिंग हुई थी. इस दौरान हमने साथ में खूब मस्ती मजाक किया. मैंने तब मजाकिया अंदाज में वॉर्नर और नितिन (एक्टर नितिन) को चिढ़ाया भी था. तब मैंने डेविड को एक एक्टर के रूप में खुद को साबित करने के लिए कहा था तो उन्होंने जवाब दिया मुझे एक क्रिकेटर के रूप में खुद को साबित करना चाहिए.”

इसके आगे प्रसाद ने डेविड की तारीफ करते हुए माफी मांगी और कहा उनके शब्दों का चयन गलत हो गया हो, लेकिन किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का उनका कोई इरादा नहीं था। दरअसल एक्टर राजेंद्र साउथ सिनेमा के बेहतरीन एक्टर है।

Similar Posts