< Back
Lead Story
पटना में लगे अतीक अहमद अमर रहे के नारे, जुमे की नमाज के बाद हुई नारेबाजी
Lead Story

पटना में लगे अतीक अहमद अमर रहे के नारे, जुमे की नमाज के बाद हुई नारेबाजी

स्वदेश डेस्क
|
21 April 2023 3:28 PM IST

पटना। माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद और अशरफ की मौत के बाद जहां एक ओर उसके सताए लोग सुकून की सांस ले रहे है। वहीँ दूसरी ओर कुछ लोगों के मन में उसके लिए प्यार और सम्मान जाग रहा है। कांग्रेस नेता द्वारा पहले भारत रत्न और शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग के बाद अब बिहार में अतीक के प्रेमी सामने आए है। जिन्होंने उसके समर्थन में नारेबाजी की।

दरअसल, राजधानी पटना में आज जामा मस्जिद में रमजान की विदाई की नमाज पढ़ने के लिए मुसलमान जुटे थे। नमाज के बाद मस्जिद से बाहर आते ही ये लोग अतीक अहमद अमर रहे के नारे लगाने लगे। इसके साथ ही इन लोगों ने मोदी-योगी मुर्दाबाद के भी नारे लगाएं। पुलिस ने नारे लगाने वालों में एक की पहचान रईस गजनबी के रूप में की है।रईस गजनबी ने सरकार पर अतीक की हत्या का आरोप लगाते हुए अतीक अहमद को शहीद बताया और कहा की उनकी पूरी प्लानिंग के साथ हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि आज हमने दुआ की है की अल्लाह अतीक अहमद की शहादत को कबूल फरमा। उन्हें योगी सरकार ने मरवाया। उनकी हत्या में कोर्ट, मीडिया सरकार और पुलिस सबका हाथ है।

बता दें की माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की बीते शनिवार 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ये हत्या मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाते समय हुई थी। हत्यारे मीडियाकर्मी बनकर आए थे। उन्होंने अचानक से गोलियों की बरसात कर दी थी। इसके बाद तीनों शूटर्स ने आत्मसमर्पण कर दिया था। पुलिस अब तीनो को रिमांड पर लेकर हत्या के सही मकसद और मास्टर माइंड को जानने के लिए पूछताछ कर रही है।

Similar Posts