< Back
Lead Story
ओमीक्रोन प्रभावित देशों से आए 6 यात्री मिले संक्रमित, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे सैंपल
Lead Story

ओमीक्रोन प्रभावित देशों से आए 6 यात्री मिले संक्रमित, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे सैंपल

स्वदेश डेस्क
|
1 Dec 2021 10:28 PM IST

\

नईदिल्ली। विश्व में कोरोना के नए संस्करण ओमीक्रोन का खतरा बढ़ता जा रहा है। बुधवार को देश में ओमीक्रोन से प्रभावित देशों से आए आगंतुकों में 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी यात्रियों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए इंसाकॉग की लैब में भेज दिए गए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ओमीक्रोन संक्रमण पाए गए हाई रिस्क देशों से आए 11 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में कुल 3476 यात्रियों के स्वैब सैंपल का परीक्षण किया गया। इनमें से 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी यात्रियों को क्वारंटीन करके इनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लैब में भेज दिया गया है। मंत्रालय के मुताबिक केन्द्र सरकार ने सभी एहतिहाती कदम उठाए हैं और नई परिस्थिति से निपटने के लिए निगरानी तंत्र को और मजबूत कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि ओमीक्रोन के मामले पाए गए सभी देशों से आने वाले लोगों का परीक्षण एयरपोर्ट पर आवश्यक कर दिया गया है। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय ने दो दिन पहले नए दिशा-निर्देश जारी किए थे जो आज से लागू कर दिए गए। इसी के तहत आज कुल 3476 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई।

Similar Posts