< Back
Lead Story
बॉक्स ऑफिस में पहले दिन अजय देवगन या कार्तिक आर्यन किसका चला जादू? जानें
Lead Story

सिंघम अगेन Vs भूल भुलैया 3: बॉक्स ऑफिस में पहले दिन अजय देवगन या कार्तिक आर्यन किसका चला जादू? जानें

Jagdeesh Kumar
|
2 Nov 2024 10:02 AM IST

Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: इस शुक्रवार अजय देवगन की सिंघम 3 और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 के बीच क्लेश हुआ, दोनों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला लेकिन बाजी किसने मारी आइए जानते हैं...

Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 1: इस दिवाली बॉक्स ऑफिस में धूम रही। देश की दो बड़ी फ्रेंचाइजी ने अपनी अपनी फिल्में एक नंबर को रिलीज की। भूल भुलैया 3 हो या फिर सिंघम 3 दोनों का अनाउंसमेंट होते ही फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज बन गया था, यही कारण है कि दोनों फिल्मों ने एडवांस बुकिंग में खूब कमाई की थी। एडवांस बुकिंग में जहां कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने बाजी मार ली थी, आइए अब जानते हैं बॉक्स ऑफिस में आते ही पहले दिन किसने कितनी कमाई की?

प्री टिकट सेल की रेस में कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 ने 17 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी, जबकि अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन ने एडवांस बुकिंग में 15 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। कार्तिक आर्यन 2 करोड़ से आगे रहें।

सिंघम अगेन ने ओपनिंग डे कितनी की कमाई?

रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने रिलीज के पहले दिन दर्शकों जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। रोहित शेट्टी ने इसे बड़ी फिल्म बनाने के लिए जो उपाय किया वह कारगर साबित होते दिखे। अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ और टाइगर श्रॉफ ने अहम रोल प्ले किया है। अर्जुन कपूर के विलेन वाले किरदार के साथ साथ सलमान खान के चुलबुल पांडे वाली एंट्री से दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। दर्जन भर स्टार्स की पावर ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लिया। बात करें कमाई की तो अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिंघम अगेन’ ने रिलीज के पहले दिन 43.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, हालांकि की इसमें आधिकारिक रिपोर्ट आने के बाद बदलाव संभव है।

पहले दिन भूल भुलैया 3 की कमाई?

हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘भूल भुलैया’ की तीसरी किस्त के गानों और ट्रेलर ने अच्छा खासा क्रेज दिखाया था। इसमें एक बार फिर रूह बाबा बनकर कार्तिक आर्यन ने कमबैक किया तो विद्या बालन ने भी अपने आइकॉनिक किरदरा मंजूलिका को दोहराया है। यही नहीं माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी ने भी एंट्री ली है। हालांकि एडवांस बुकिंग में सिंघम से आगे निकलने के बाद पहले दिन कार्तिक आर्यन की फिल्म कमजोर पड़ गई। अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक भूल भुलैया 3 ने रिलीज के पहले दिन 35.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। कुल मिलाकर पहले दिन कार्तिक आर्यन पर कॉप यूनिवर्स भारी पड़ गया हालांकि वीकेंड में किसका क्या हाल होगा यह देखने वाली बात होगी।

Similar Posts