< Back
Lead Story
शुभेंदु का ममता पर पलटवार, कहा - बेगम बंगाल को पाकिस्तान बना देंगी
Lead Story

शुभेंदु का ममता पर पलटवार, कहा - बेगम बंगाल को पाकिस्तान बना देंगी

स्वदेश डेस्क
|
29 March 2021 7:26 PM IST

कोलकाता। नंदीग्राम के चुनावी रण में शुभेंदु अधिकारी लगातार ममता बनर्जी को निशाना बना रहे हैं। सोमवार को ममता ने तीन जनसभाएं की और शुभेंदु अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। दूसरी ओर अधिकारी ने पांच जनसभाएं करके ममता बनर्जी पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए उन्हें 'बेगम' की संज्ञा दी।

शुभेंदु ने कहा कि ममता बेगम का पश्चिम बंगाल को किसी भी तरह से मिनी पाकिस्तान बनाना मकसद है। नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी को 'ईद मुबारक' कहने की आदत है। इसीलिए उन्होंने आज होली की बधाई की जगह आप सभी को 'होली मुबारक' कहा। उन्होंने कहा कि अगर आप बेगम को वोट देंगे तो यह (बंगाल) मिनी पाकिस्तान बन जाएगा। बेगम सूफियान के अलावा किसी को नहीं जानतीं। बेगम अचानक बदल गईं और मंदिरों में जाने लगीं क्योंकि उन्हें हार जाने का डर है।

Similar Posts