< Back
Lead Story
शिंदे गुट ने घोषित की शिवसेना की नई कार्यकारिणी, बैठक में शामिल हुए 14 सांसद
Lead Story

शिंदे गुट ने घोषित की शिवसेना की नई कार्यकारिणी, बैठक में शामिल हुए 14 सांसद

Swadesh News
|
18 July 2022 7:24 PM IST

शिंदे गुट ने शिवसेना पार्टी के अध्यक्ष पद को यथावत बनाए रखा

मुंबई। शिवसेना से अलग हुए शिंदे गुट ने सोमवार को शिवसेना की नई कार्यकारिणी घोषित की है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को सर्वसम्मति से शिवसेना का प्रमुख नेता चुना गया है। शिंदे गुट ने शिवसेना पार्टी के अध्यक्ष पद को यथावत बनाए रखा है। बैठक में शिवसेना के 14 सांसदों ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया।


ऑनलाइन हुई बैठक

सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में उनके गुट के विधायकों ने सोमवार को होटल ट्राइडेंट में बैठक की। इस बैठक में शिंदे गुट ने शिवसेना की पुरानी राष्ट्रीय कार्यकारिणी को भंग करने का फैसला किया और शिवसेना की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को सर्वसम्मति से शिवसेना का प्रमुख नेता चुना गया है। दिलचस्प बात यह है कि शिंदे गुट ने शिवसेना पार्टी के अध्यक्ष पद को यथावत बनाए रखा है।

दीपक केसरकर को बनाया प्रवक्ता

बैठक में दीपक केसरकर को प्रवक्ता तथा पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामदास कदम और आनंदराव अडसुल को नेता के रूप में चुना गया है। इसके अलावा यशवंत जाधव, गुलाबराव पाटिल, उदय सामंत, शरद प्रोक्षे, तानाजी सावंत, विजय नाहटा, शिवाजीराव आढलराव पाटिल को उपनेता बनाया गया है। बैठक में शिवसेना के 14 सांसदों ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया। रामदास कदम ने आज ही अपना इस्तीफा शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के पास भेजा है। शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने कहा कि हम अभी भी शिवसेना में हैं, लेकिन कुछ लोगों की गलत सलाह की वजह से शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे गलत निर्णय ले रहे हैं। इसी वजह से मजबूरन इस तरह का निर्णय लेना पड़ा है।

उद्धव गुट ने दो नेताओं को पार्टी से निकाला

इधर, पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में उद्धव ठाकरे गुट ने वरिष्ठ नेता रामदास कदम और पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल को शिवसेना से निकाल दिया है।




Similar Posts