< Back
Lead Story
महाराष्ट्र संकट : सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को भेजा नोटिस, कहा - यथास्थिति बरकरार रहें
Lead Story

महाराष्ट्र संकट : सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को भेजा नोटिस, कहा - यथास्थिति बरकरार रहें

स्वदेश डेस्क
|
27 Jun 2022 1:53 PM IST

अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी

मुंबई। महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है। बागी विधायकों की अर्जी पर जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस बीएस पादरीवाला की बेंच अब से कुछ देर में सुनवाई करेगी। शिंदे ने अर्जी में कहा है कि उद्धव सरकार ने बहुमत खो दिया है।

एकनाथ शिंदे ने दायर याचिका में कहा है की उन्होंने और साथ 37 विधायकों ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली अघाड़ी सरकार से समर्थन वापिस ले लिया है। इसके बाद सरकार अल्पमत में आ गई है। याचिका में विधायक दल के नेता के पद से हटाने, विधायकों को नोटिस और डिप्टी स्पीकर द्वारा अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किए जाने को चुनौती दी गई है। दूसरी ओर उद्धव ठाकरे ने बागी मंत्रियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके विभाग वापस लेकर दूसरे मंत्रियों को दे दिए हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद डिप्टी सरकार को नोटिस जारी करते हुए कहा की अगली सुनवाई तक यथास्थित बनी रहे। कोर्ट ने ने महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल,शिवसेना विधायक दल के नेता अजय चौधरी और केंद्र सरकार को नोटिस भेजा है। अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी।

Related Tags :
Similar Posts